अजमेर बम विस्फोट मामले में भावेश पटेल और देवेन्द्र गुप्ता को आजीवन कारावास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 मार्च 2017

अजमेर बम विस्फोट मामले में भावेश पटेल और देवेन्द्र गुप्ता को आजीवन कारावास

ajmer-blast-life-sentence
जयपुर, 22 मार्च, एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दिन हसन चिश्ती की दरगाह परिसर में 11 अक्टूबर 2007 को आहता ए नूर पेड़ के पास हुए बम विस्फोट मामले में दोषी भावेश पटेल और देवेन्द्र गुप्ता को आज आजीवन कारावास की सजा सुनायी। विशेष न्यायाधीश दिनेश गुप्ता की अदालत ने भावेश पटेल :39: और देवेन्द्र गुप्ता :41: को आज आजीवन कारावास की सजा सुनायी। साथ ही पटेल पर दस हजार रूपये और गुप्ता पर पांच हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने गत आठ मार्च को इस मामले की सुनवाई करने के बाद स्वामी असीमानंद, हषर्द सोलंकी, मुकेश वासाणी, लोकेश शर्मा, मेहुल कुमार, भरत भाई को सन्देह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था और देवेन्द्र गुप्ता, भावेश पटेल और सुनील जोशी को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी मान कर दोनों को सजा सुनाने के लिए पहले 16 मार्च, 18 मार्च और फिर 22 मार्च की तिथि तय की थी। तीसरे दोषी ठहराये सुनील जोशी की पहले ही मौत हो चुकी है। सजा सुनाए जाने के दौरान भावेश पटेल और देवेन्द्र गुप्ता न्यायालय में मौजूद थे। बचाव पक्ष के वकील जगदीश सिंह राणा ने कहा कि सजा के खिलाफ शीघ्र ही राजस्थान उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: