समस्तीपुर 22 मार्च, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने राज्य में लागू शराबबंदी को नीतीश सरकार का क्रांतिकारी कदम बताया और कहा कि इससे समाज में प्रेम और भाईचारा कायम हुआ है। श्री चौधरी ने यहां बिहार के 105वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में शराबबंदी लागू कर एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। इससे समाज मे शांतिपूर्ण माहौल बनने के साथ ही लोगों के बीच प्रेम और भाईचारा स्थापित हुआ है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की ओर से चलाया जा रहा स्वच्छता कार्यक्रम धार्मिक अनुष्ठान से भी बड़ा अभियान है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए शुरू किये गये कौशल विकास कार्यक्रम से युवा शिक्षित होंगे और उन्हें रोजगार भी मिलेगा। सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने इस अवसर पर कहा कि बिहार में सहकारिता के माध्यम से कृषि और औधोगिक विकास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के प्रत्येक पंचायत में मसाला समेत अन्य क्षेत्रों में लघु उधोग लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि ये लघु उधोग लोगों की सहभागिता से स्थापित किये जायेंगे और इसके लिए सरकार ने एक महत्वाकांक्षी योजना भी तैयार की है। विधानसभा अध्यक्ष एवं सहकारिता मंत्री के अलावा भारतीय जनता पार्टी के विधान पार्षद हरि नारायण चौधरी और जनता दल यूनाईटेड विधायक विधासागर निषाद समेत कई अन्य गणमान्य नेताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
गुरुवार, 23 मार्च 2017
शराबबंदी नीतीश सरकार का क्रांतिकारी कदम : विजय चौधरी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें