स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ने से एक कदम दूर अश्विन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 मार्च 2017

स्टेन का रिकॉर्ड तोड़ने से एक कदम दूर अश्विन

ashwin-a-step-behind
रांची, 20 मार्च, स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को ड्रा हुए तीसरे टेस्ट में दोनों पारियों में सिर्फ दो ही विकेट मिल पाए लेकिन उन्होंने एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने के दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। संयुक्त रूप से दुनिया के नंबर एक गेंदबाज अश्विन को रांची टेस्ट की दोनों पारियों में एक-एक विकेट ही मिल पाया। अश्विन के 2016-17 सत्र में 78 विकेट हो गए हैं और उन्होंने स्टेन की बराबरी कर ली है। स्टेन ने 2007-08 सत्र में 78 विकेट हासिल किये थे। इस क्रम में अश्विन के बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा हैं जिनके खाते में इस सत्र में 67 विकेट हैं। अश्विन और जडेजा के पास नया रिकॉर्ड बनाने के लिए अभी एक टेस्ट बाकी है। जडेजा टेस्ट गेंदबाजी में अश्विन के साथ सयुंक्त रूप से नंबर एक गेंदबाज हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: