पटना 21 मार्च, बिहार में राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज संदिग्ध बंगलादेशी अहमद अलफहाद को गिरफ्तार कर आपत्तिजनक सामान बरामद किया है । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि राजधानी के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित पासपोर्ट कार्यालय में अहमद फर्जी दस्तावेज देकर जब पासपोर्ट बनवाने में लगा था तभी अधिकारियों को संदेह हुआ । पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी । सूत्रों ने बताया कि जानकारी मिलते ही अहमद को गिरफ्तार कर पूछताछ किये जाने पर यह पता चला कि उसने बिहार के मधुबनी जिला से फर्जी आधार कार्ड अपने नाम पर बनवाया है । आधार कार्ड बनवाने में मधुबनी जिले के कुछ स्थानीय लोगों ने उसकी मदद की थी । आधार कार्ड में दिये गये पता की छानबीन के लिये मधुबनी पुलिस से सम्पर्क किया गया है । अहमद दुबई जाने के लिये पासपोर्ट बनवाने का प्रयास कर रहा था ।
सूत्रों ने बताया कि अहमद के पास से बरामद कुछ दस्तावेज से यह पता चला है कि वह बंगलादेश के माइलेन सिंह जिले का रहने वाला है । पुलिस अहमद के पास से बरामद सभी दस्तावेजों को खंगालने में लगी हुयी है । हालांकि पुलिस इस संबंध में विस्तार से अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है ।
इसबीच पुलिस अधीक्षक (नगर) चंदन कुशवाहा संदिग्ध अहमद से गहन पूछताछ कर रहे हैं । पुलिस यह पता लगाने में लगी हुयी है कि मधुबनी में अहमद के सम्पर्क में कौन-कौन से लोग थे जिनके सहयोग से उसने आधार कार्ड बनवाया था । साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आधार कार्ड बनवाने के लिये अहमद ने कौन-कौन से फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराया था ।
गिरफ्तार अहमद से पूछताछ के लिये बिहार पुलिस की आतंक निरोधक दस्ता (एटीएस) को भी लगाया गया है ।अभी तक अहमद से पूछताछ में एटीएस ने क्या अहम जानकारी ली है इसका खुलासा नही हो सका है । उल्लेखनीय है कि नेपाल से लगे बिहार के मधुबनी जिले से पहले भी कई आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें