नयी दिल्ली 21 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ में नकद धन दिलाने का लालच देकर धोखाधड़ी करने के मामले दिल्ली के कुछ इलाकों में भी सामने आए हैं। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने आज यहां बताया कि योजना के नाम पर धोखाधड़ी की जानकारी दिल्ली से भी प्राप्त हुई है। इनमें टीकरी, भट्टी खुर्द, दक्षिणपुरी एक्सटेंशन, संगम विहार, संजय कालोनी, सरिता विहार, आदर्श नगर और जेजे कालोनी शामिल है। सरकार की जानकारी में आया है कि कुछ अनधिकृत तत्व ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत नकद प्रोत्साहन देने के नाम पर गैर-कानूनी प्रारूपों का वितरण कर रहे हैं। इससे पहले महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब और बिहार की सरकारों के संबंधित अधिकारियों के समक्ष यह मामला उठाया है। मंत्रालय ने कहा है कि इस संबंध में कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं की जानी चाहिए। इसके अलावा किसी को भी इस तरह की धोखाधड़ी वाली योजनाओं से नहीं जुड़ना चाहिए और ऐसे किसी फर्जी प्रपत्र को महिला और बाल विकास मंत्रालय या अन्य किसी सरकारी विभाग को नहीं भेजा जाना चाहिए। मामले की गंभीरता और जनहित को ध्यान में रखते हुए इस पूरे मामले को जांच करने के लिए सीबीआई के हवाले किया जा चुका है। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के नाम पर धोखाधड़ी एक गंभीर विषय है और इसकी जानकारी निकट के पुलिस स्टेशन और संबंधित जिलाधिकारी को देनी चाहिए। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि योजना के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति के लिए किसी तरह के नकद प्रोत्साहन का प्रावधान नहीं है। इसमें नारी सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। यह डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) योजना नहीं है।
मंगलवार, 21 मार्च 2017
“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” में दिल्ली में धोखाधड़ी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें