मधुबनी : बिहार दिवस समारोह कल मनाया जाएगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 मार्च 2017

मधुबनी : बिहार दिवस समारोह कल मनाया जाएगा

DM Madhubani
मधुबनी, 21, मार्च; कल बिहार दिवस समारोह वाटसन उच्च विद्यालय परिसर में धुम-धाम से मनाया जाएगा। यह आयोजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग ,बिहार तथा जिल प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वाधान में मनाया जाता है। मधुबनी शहर में कार्यक्रम का प्रारंभ सुबह 7 बजे स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी से होगा। जिसमें स्थानीय विद्यालय के बच्चे विभिन्न नारों के साथ नगर भवन से पैदल चलकर विद्यापति टावर, शंकर चौक होते हुए वाटसन स्कूल तक आएंगे। प्रभात फेरी के पूर्व बाबा साहब भीम राम अंबेदकर की मूर्ति (नगर भवन), विद्यापति मूर्ति (विद्यापति टावर) तथा मधुबनी स्टेशन स्थित बापू की मूर्ति का जिला पदाधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा। 7.15 बजे रेड क्राॅस सोसाइटी, मधुबनी द्वारा रन फाॅर नेशन का आयोजन किया  गया है, जो थाना चैक मधुबनी से कोतवाली चौक तक जाएगा। साढ़े दस बजे रेड क्राॅस द्वारा सदर अस्पताल, मधुबनी में स्थित वल्ड बैंक में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है। वाटसन उच्च विद्यालय में 12 बजे अप. से स्कूली बच्चों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोेजन किया गया है। स्कूली बच्चों के कार्यक्रम के दोैरान ही महिला कबड़डी तथा म्यूजिकल चेयर (महिला)प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। संध्या 6 बजे बिहार दिवस समारोह का औपचारिक उदघाटन किया जाएगा। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें श्री कुंज बिहारी मिश्र सहित प्रमुख स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। बिहार दिवस के अवसर  पर जिला , अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में 105 की शक्ल में दीप जलाने का आदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन पूरे जिले में करने का निर्देश दिया है। सभी ग्रामीण विद्यालयों में भी प्रभात फेरी निकाला जाएगा। दिन के समय विद्यालयों में खेल-कूद प्रतियोगिता वाद-विवाद, निबंध लेखक प्रतियोगिता चित्रांकन, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। संध्या के समय प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश भी जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: