नयी दिल्ली, 22 मार्च, ब्रिटेन से भारत को कारांे का निर्यात पिछले सात साल में 11 गुना बढ़ा हैं। ब्रिटेन की सोसायटी आफ मोटर मैन्युफैक्चर्स एंड ट्रेडर्स :एसएमएमटी: के अनुसार टाटा मोटर्स की कंपनी जेएलआर की लैंड रोवर और जगुआर मॉडल सबसे अधिक बिकने वाले वाहन हैं। वहींे दूसरी ओर भारत में बने मॉडलांे में पिछले साल ब्रिटेन में 31,535 नए कारांे का पंजीकरण हुआ। यह 2015 की तुलना में 12.6 प्रतिशत की वृद्धि है। एसएमएमटी के अनुसार 2016 में भारतीयांे ने ब्रिटेन में बनी 3,372 कारंे खरीदीं। यह संख्या 2009 में 309 की थी। इसमें कहा गया है कि पिछले साल मांग में 2015 की तुलना में 15.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इस तरह ब्रिटेन के एशिया के निर्यात बाजारांे की सूची में भारत इसवंे से आठवें स्थान पर आ गया। एसएमएमटी ने कहा कि भारत में शीर्ष पांच सबसे अधिक वाहन बेचने वाली ब्रिटिश कंपयिों में डिस्कवरी स्पोर्ट, रेंज रोवर, इवोक्यू, जगुआर एक्सएफ, जगुआर एक्सई और जगुआर एफ-पेस हैं।
बुधवार, 22 मार्च 2017
ब्रिटेन का भारत को कार निर्यात सात साल में 11 गुना बढ़ा
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें