पटना 20 मार्च, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव एवं उनके विभाग के प्रधान सचिव आर. के. महाजन के बयान को चुनौती देते हुए आज कहा कि उनके पास विभाग के ओएसडी शंकर प्रसाद के एएनएम की बहाली में पैरवी कराने के पुख्ता प्रमाण हैं। श्री मोदी ने यहां कहा कि उनके पास पुख्ता प्रमाण हैं कि श्री प्रसाद ने एएनएम की बहाली में पैरवी करने के लिए एसएमएस भेजने के साथ ही फोन भी किया था। उन्होंने अपने सरकारी मोबाइल नम्बर 9431000030 से बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के तत्कालीन सचिव परमेश्वर राम को तीन-तीन एसएमएस भेज कर बसंती कुमारी सहित तीन उम्मीदवारों की एएनम के पद पर बहाल करने की पैरवी की थी। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि सरकार बताये कि क्या स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव जिस विभाग के मंत्री हैं श्री प्रसाद उसके ओएसडी नहीं है। उन्होंने कहा है कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में हिम्मत है तो इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से करा लें।
मंगलवार, 21 मार्च 2017
स्वास्थ्य विभाग के ओएसडी के एएनएम बहाली में पैरवी करने के पुख्ता प्रमाण : सुशील
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें