समानांतर अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए नोटबंदी का झटका जरूरी: जेटली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 मार्च 2017

समानांतर अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए नोटबंदी का झटका जरूरी: जेटली

demonetization-shock-was-necassary-to-the-parallel-economy
नयी दिल्ली 23 मार्च, वित्त मंत्री अरूण जेटली ने नोटबंदी के निर्णय को एक बार फिर सही ठहराते हुए आज कहा कि अर्थव्यवस्था की मजबूती तथा समानांतर अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करने के लिए यह झटका जरूरी था। वर्ष 2017-18 के आम बजट पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में कहा कि सरकार ने नोटबंदी का निर्णय अर्थव्यवस्था के हित में उठाया था और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव ने साबित कर दिया है कि यह राजनीतिक दृष्टि से भी सही कदम था। उन्होंने कहा कि पिछले सात दशकों में भारत आयकर के कानूनों का पालन नहीं करने वाला समाज बन गया था जिससे हर क्षेत्र में एक समानांतर अर्थव्यवस्था चल रही थी। उन्होंने कहा कि इस समानांतर अर्थव्यवस्था को झटका देना बेहद जरूरी था और इसका असर अभी दिखाई देना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2017 तक सरकार का लक्ष्य 16 लाख 25000 करोड़ के कर संग्रहण का लक्ष्य था लेकिन कर संग्रहण 17 लाख करोड़ तक पहुंच गया है जिसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर का हिस्सा साढ़े आठ-साढ़े आठ लाख करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य कर का बोझ बढ़ाने के बजाय अधिक से अधिक लोगों को कर के दायरे में लाना है । कर देने वाले लोगों का अांकड़ा बताते हुए उन्होंने कहा कि अभी देश में 76 लाख करदाता हैं जिनमें से 61 लाख वेतनभोगी हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी से पहले सकल घरेलू अर्थव्यवस्था का 12 प्रतिशत नकद प्रवाह में था और उसमें से भी 86 फीसदी नकदी बड़े मूल्य के नोटों के रूप में थी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का एक फायदा यह हुआ कि बाजार में गैर कानूनी तरीके से घूम रही यह राशि बैंक प्रणाली में आ गयी। इससे सरकारी खजाने में पैसा आयेगा और गरीबों को इसका लाभ मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: