धनबाद 21 मार्च, झारखंड में धनबाद जिले के सरायढेला में आज शाम बैखाैफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या कर दी। इनमें नीरज सिंह के बाडीगार्ड अशोक यादव,चालक और सरकारी सुरक्षा गार्ड शामिल है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नीरज सिंह अपनी टोयेाटा गाड़ी से अपने आवास रघुकुल जा रहे थे। श्री सिंह की गाड़ी जैसे स्टील गेट के पास पहुंची तो पहले से घात लगाये बैठे हमलावारों ने उनकी गाड़ी पर ए के 47 रायफल से ताबड़तोड़ गोलीबारी की । इस घटना में घायल हुये श्री सिंह और अन्य तीनों को सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। झारखंड के पूर्व मंत्री बच्चा सिंह भी अस्पताल पहुंच गये हैं। घटना के बाद धनबाद में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। साथ ही झरिया के विधायक और नीरज सिंह के चचेरे भाई संजीव सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बीच अस्पताल के आसपास केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान तैनात किये गये हैं।
बुधवार, 22 मार्च 2017
धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की मौत
Tags
# अपराध
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें