डोभाल इस सप्ताह करेंगे वाशिंगटन की यात्रा, अमेरिकी रक्षा मंत्री से होगी मुलाकात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 मार्च 2017

डोभाल इस सप्ताह करेंगे वाशिंगटन की यात्रा, अमेरिकी रक्षा मंत्री से होगी मुलाकात

dobhal-will-visit-washington
वाशिंगटन, 21 मार्च , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बातचीत के लिए इस सप्ताह वाशिंगटन आएंगे और द्विपक्षीय सुरक्षा मामलों पर चर्चा करेंगे। पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने संवाददाताओं को बताया कि डोभाल 24 मार्च को अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस से मुलाकात करेंगे। उन दोनों के द्विपक्षीय सुरक्षा मुद्दों और रक्षा संबंधों से संबंधित मामलों पर चर्चा करने की संभावना है। डोभाल के अपने अमेरिकी समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल एच आर मैकमास्टर से भी मुलाकात करने की संभावना है। दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच यह पहली मुलाकात होगी। डेविस ने कहा कि उन्हें डोभाल के दौरे के कारणों के बारे में नहीं पता लेकिन मैटिस इस सप्ताह विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित आईएस के खिलाफ वैश्विक गठबंधन की बैठक से इतर डोभाल से मुलाकात करेंगे। पूर्ववर्ती बराक ओबामा प्रशासन के दौरान भारत और अमेरिका के संबंधों को बल मिला था। जनवरी में अपने आखिरी संवाददाता सम्मेलन में तत्कालीन रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा था कि द्विपक्षीय संबंध ‘‘सही रास्ते पर हैं।’’ डेविस ने कल कहा, ‘‘स्पष्ट तौर पर भारत काफी मजबूत सुरक्षा साझेदार है और इस क्षेत्र में एक ताकत है। इस क्षेत्र में भारत के साथ हमारे संबंध अच्छे चल रहे हैं।’’ इस महीने की शुरूआत में विदेश सचिव एस जयशंकर ने व्हाइट हाउस में मैकमास्टर से मुलाकात की थी।

कोई टिप्पणी नहीं: