मुंबई, 23 मार्च, महाराष्ट्र सरकार द्वारा हडताली डाक्टरों को निलंबित और वेतन में कटौती करने की चेतावनी देने के बाद भी आज चौथे दिन डाक्टरों की हडताल जारी ,है सूत्रों के अनुसार सोमवार से चार हजार रेजिडेंट डाक्टर मरीजों के संबंधियों द्वारा सायन अस्पताल में मारपीट के मामले में हडताल पर हैं। महाराष्ट्र मेडिकल शिक्षा और डाक्टर महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ कल रात बैठक हुयी थी लेकिन डाक्टरों ने हड़ताल समाप्त नहीं किया। सरकार ने 300 डाॅक्टरों को निलंबित किया है और डाक्टरों से कल रात 8 बजे तक काम पर वापस आने का आदेश दिया था। काम पर वापस नहीं आने वालों का छह माह का वेतन काटने की भी सरकार ने चेतावनी दी थी इसके बावजूद डाक्टरों ने चौथे दिन भी हडताल जारी रखी। धुले के एक सरकारी अस्पताल में डाॅक्टर के साथ मरीज के संबंधियों ने मारपीट की थी। बम्बई उच्च न्यायालय ने भी हडताली डाक्टरों को तुरंत काम पर लौटने का आदेश दिया है और डाॅक्टरों को निर्देश दिया कि सरकार को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए कुछ समय दें। महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर ने अदालत में एक हलफनामा दायर करते हुए कहा कि वे काम पर लौटने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करायी जाय। इस पर अदालत ने सरकार को निर्देश दिया है कि डाक्टरों को सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा उपलब्ध करायी जाय। इस मामले की सुनवाई 15 दिन के बाद होगी।
गुरुवार, 23 मार्च 2017
सरकार की चेतावनी के बाद भी डाॅक्टर हडताल पर
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें