पेशावर, 22 मार्च, पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिमी कबायली इलाके में तालिबान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में तालिबान के एक प्रमुख कमांडर समेत पांच आतंकी मारे गए। इसी दौरान सुरक्षा बलों का एक मेजर और एक सैनिक भी शहीद हो गया। सेना ने एक बयान में कहा कि ये झड़पें सुरक्षा बलों द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए जा रहे एक अभियान के दौरान लोवर ओरकजेई एजेंसी के उत्मनखेल क्षेत्र में हुईं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के पांच आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। इनमें संगठन का एक कमांडर शाह दौरान भी शामिल था। झड़पों के दौरान मेजर मुदासिर और सिपाही मतीउल्लाह मारे गए। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी के बाद खोजी अभियान चलाया था और इसके बाद उन्होंने कई आतंकियों को यहां से गिरफ्तार किया। आतंकियों के पास से भारी हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। ओरकजेई उत्तरपश्चिम पाकिस्तान में स्थित सात अर्ध-स्वायत्त कबायली इलाकों में से एक है। इसे पाकिस्तानी तालिबान और अल कायदा से जुड़े आतंकियों का गढ़ बताया जाता है। पाकिस्तान ने पिछले माह सुदूर कबायली क्षेत्र में आतंकियों के ठिकानों को नष्ट करने के बाद उनके अवशेषों को मिटाने के लिए रद्द-उल-फसाद नामक अभियान शुरू किया था।
गुरुवार, 23 मार्च 2017
पाकिस्तान के ऑपरेशन में एक मेजर की मौत, मारे गए पांच आतंकी
Tags
# अपराध
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें