सोना-चांदी दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 मार्च 2017

सोना-चांदी दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

gold-silver-hit-two-week-peak
नयी दिल्ली,22 मार्च, वैश्विक स्तर पर पीली धातु के तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से दिल्ली सर्राफा बाजार में भी आज सोना-चांदी दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गये। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों को लेकर पैदा चिंता से निवेशक शेयर बाजार के बदले सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु में पैसा लगा रहे हैं। इससे गत दिवस अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना करीब एक प्रतिशत चढ़ गया। आज भी सोना हाजिर 1.40 डॉलर चढ़कर 1,247 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,248.47 डॉलर के तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा था। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.7 डॉलर मजबूत होकर 1,247.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि श्री ट्रंप की नीतियों में स्पष्टता के अभाव में निवेशक शेयरों में बिकवाली कर सोने में निवेश कर रहे हैं। इससे दुनिया भर में शेयर बाजारों पर दबाव है और डॉलर टूटा है। डॉलर की कमजोरी पीली धातु को और समर्थन दे रही है क्योंकि इससे दुनिया की अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात सस्ता हुआ है और उसकी मांग बढ़ी है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.03 डॉलर चढ़कर 17.54 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: