नयी दिल्ली, 20 मार्च, भारत ने ग्लास और अन्य उद्योग में इस्तेमाल होने वाले रसायन की चीन से डंपिंग के खिलाफ जांच शुरू की है। इसका मकसद सस्ते आयात से घरेलू कंपनियों को बचाना है। संध्या डाइज और केमिकल्स लि. ने डंपिंग रोधी एवं संबद्ध शुल्क महानिदेशालय :डीजीएडी: के समक्ष मामले की जांच और ‘फास्फेरस पंेटोआक्साइड’ के आयात पर शुल्क लगाने के लिये आवेदन दिया था। डीजीएडी ने पाया कि चीन से रायान की डंपिंग के पर्याप्त साक्ष्य हैं। डंपिंग रोधी एवं संबद्ध शुल्क महानिदेशालय ने चीन से डंपिंग के बारे में पर्याप्त साक्ष्य पाया है। डीजीएडी ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘प्राधिकरण ने कथित डंपिंग की जांच शुरू की है।’’ डंपिंग रोधी एवं संबद्ध शुल्क महानिदेशालय अपनी जांच में कथित डंपिंग की मौजूदगी और प्रभाव का निर्धारण करेगा और उसके बाद डंपिंग रोधी शुल्क की सिफारिश करेगा।
मंगलवार, 21 मार्च 2017
भारत ने चीन से आयातित रसायन की डंपिंग की जांच शुरू की
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें