नयी दिल्ली, 21 मार्च, अमेरिका और ब्रिटेन के प्रसिद्ध शेफों का कहना है कि भारत का देसी भोजन मामूली बदलाव के साथ यूरोप और अमेरिका में धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहा है । उनका कहना है कि विदेशियों द्वारा इसके स्वाद का भरपूर आनंद उठाया जाता है। ‘ताज 51 बकिंघम गेट सूट एंड रेसिडेंसिस इन लंदन’ में मास्टर शेफ श्रीराम अयलूर ने कहा कि ब्रिटिश राजधानी नये अनुभवों के लिए हमेशा तैयार रहती है और इसलिए ही यहां भारतीय भोजन को काफी पसंद किया जा रहा है। श्रीराम ने कहा, ‘‘ शुरूआत में लोगों को भारतीय भोजन को लेकर उनके पूर्वाग्रही विचारों से अलग करना एक बाधा जैसा था। लेकिन मैं खुशकिस्मत था क्योंकि लंदन में हर नयी चीज को खुले दिल से अपनाया जाता है । हमें यहां के लोगों से पिछले 18 सालों से अभी तक एक बड़ी पहचान और समर्थन मिला है। ’’ सैन फ्रांसिस्को के ‘ताज कैम्प्टन प्लेस’ के शेफ श्रीजित गोपीनाथन ने कहा कि पश्चिमी विश्व में भारतीय भोजन को मुख्यधारा में आने के लिये अभी लंबा सफर तय करना है लेकिन साथ ही उन्होंने अमेरिका में भोजन की पसंद को लेकर धीरे-धीरे आ रहे बदलाव की बात भी स्वीकार की। अमेरिकी समुदाय को भारतीय भोजन से अवगत करवाने वाले गोपीनाथन पहले भारतीय-अमेरिकी शेफ हैं जिन्हें दो मिशेलिन सितारे मिले हैं। गोपीनाथन ने कहा, ‘‘ यहां स्थिति परस्पर आपसी संबंधों पर निर्भर है। साथ ही यह मानते हैं कि अभी भी इसे मुख्यधारा में से एक नहीं माना जाता। ’’
बुधवार, 22 मार्च 2017
अमेरिका, ब्रिटेन में धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहा है भारतीय भोजन
Tags
# विदेश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें