एनएच-59 के लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा ताई की पहल पर सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 122.48 करोड की राषि स्वीकृत की ।
- जल्द होगा कार्य शुरू- परिवहन की परेषानिया होगी खत्म
झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबें ने बताया कि अंचल की सतत मांग को देखते हुए लोक सभा अध्यक्ष और इंदौर की सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन ने स¨मवार क¨ संसद भवन स्थित अपने आॅफिस में सड़क परिवहन, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी क¢ साथ एक विशेष बैठक की द। बैठक में इंदौर सहित मध्यप्रदेश क¢ राष्ट्रीय राजमार्गों अ©र इनसे जुड़े हुए प्रमुख मागर्¨ं क¢ विकास क¢ संबंध में विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें ताई की पहल पर हाथ¨ं-हाथ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में श्रीमती महाजन ने जितने भी मुद्दे बताए, उन सभी क¨ मंजूरी देने में श्री गड़करी ने तनिक भी देरी नहीं की अ©र तुरत फुरत राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी । संसद भवन में हुई बैठक में श्रीमती महाजन की मांग पर श्री गडकरी ने इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग और इंदौर बायपास पर सर्विस रोड क¢ साथ-साथ मप्र. की अन्य परिय¨जनाअ¨ं क¢ लिए 257 करोड़ रू. की स्वीकृति तत्काल प्रदान कर दी। इन प्रस्ताव¨ं पर तुरंत स्वीकृति देते हुए श्री गड़करी ने नेशनल हाईवे क¢ अधिकारिय¨ं क¨ कार्य शीघ्र पूर्ण करने अ©र क्वालिटी मेन्टेन करने का निर्देश भी दिया। श्रीमती महाजन ने , इंदौर-अहमदाबाद हाईवे क¢ बीच क¢ हिस्से क¨ शीघ्र पूरा किए जाने, की मांग श्री गडकरी से की । सोमवार को हुई बैठक में इंदौर और उसके आस-पास क¢ राष्ट्रीय राजमागर्¨ं क¢ कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने क¢ संबंध में ताई क¨ व्यापक सफलता मिली। ताई क¢ आग्रह तथा इंदौर और प्रदेश की जनता क¢ हित में निर्माणाधीन सड़कों एवं राजमागर्¨ं क¢ विषय में कई महत्वपूर्ण निर्णय तुरंत ले लिए गए। मंत्री श्री गड़करी ने कुल 257 करोड़ रूपए क¢ प्रस्ताव हाथ¨ं-हाथ स्वीकृत किए, जिनमें से इंदौर-अहमदाबाद हाईवे क¢ इंदौर-झाबुआ क¢ 139 किलोमीटर लंबे खंड क¢ लिए 122.48 करोड़ रू. एनएचएआई क¨ स्वीकृत किए है। विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने कहा कि इन्दौर की सांसद एवं लोकसभा की अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा महाजन के प्रयासों से इन्दौर अहमदाबाद नेशनल हाई-वे 59 का कार्य शीघ्र ही गति पकडेगा और निकट भविष्य में ही इस रोड के बन जाने से गुजरात से इन्दौर तक की सडक यातायात की सभी परेशानिया खत्म हो जावेगी ।उन्होने इस अंचल की इस समस्या के निवारण करने के लिये लोकसभा अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा महाजन एवं केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।
आठ दिवसीय गणगौर पर्व 24 मार्च से, घार्मिक प्रतियोगिताओं के साथ निकलेगी विशाल शोभायात्रा ।
झाबुआ । आठ दिवसीय गणगौर पर्व नगर मे धुमधाम से मनाये जाने के लिये तैयारियों कों अंितम रूप दिया जारहा हे । विभिन्न घार्मिक प्रतियोगिताओं के साथ ही साथ 30 30 मार्च को नगर में विभिन्न समाजों की सैकडो महिलायें शोभायात्रा के रूप में चल समारोह निकालेगी ।उक्त जानकारी देते हुए गणगौर उत्सव समिति के संयोजक नानालाल कोठारी एवं नीरजसिंह राठौर ने बताया कि 8 दिवसीय गणगौर महोत्सव की तेयारिया जोरो पर चल रही है । इस दौरान घार्मिक आयोजनों के अलावा विशाल शोभायात्रा नगर के मुख्यमार्गो से निकाली जावेगी । गणगौर प्रतिमाओं को लेकर महिलायें आकर्षक वेशभूषा में गध्णगौर नृत्य भी करेगी । राजपूत समाज, स्वर्णकार समाज, भावसार समाज, अरोडा, समाज, संकल्प ग्रुप ,सान्त्वना ग्रुप, पतंजलि महिला योग समिति, बसंत कालोनी महिला समिति, गायत्री मंदिर समिति महिला मंडल, हनुमान टेकरी सेवा समिति महिला मंडल सहित अनेक संगठनो की लगभग 500 महिलायें कार्यक्रम में सहभागी होगी ।
धार्मिक प्रतियोगितायें होगी -
स्मिति के सह संयोजक रविराजसिंह राठौर एवं श्रीमती कुंता सोनी ने बतराया कि आठ दिवसीय इस आयोजन की रूपरेखा बना ली गई है । इस दौरान 24 मार्च को प्रश्नमंच का कार्यक्रम, 25 मार्च को फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, गणगौर के दोहे, 27 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 28 मार्च को रांगोली एवं मेहन्दी प्रतियोगिताएं आयोजित की जावेगी । 30 मार्च को नगर मे विशाल शोभायात्रा राजमहल सेनिकाली जावेगी जो राधाकृष्ण मार्ग, जैन मंदिर, लक्ष्मीबाई मार्ग, थांदला गेट बाबेल चैराहा, आजाद चैक, मनोकामना चैराहा होते हुए राजवाडा होते हुए पैलेस गार्डन पर गणगौर देवता को पानी पीलाने के धार्मिक अनुष्ठान को पूरा किया जावेगा । साथ ही प्रतियोगित4ा में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जावेगा । गणगौर उत्सव समिति राजवाडा चैक के सभी सदस्यों ने नगर की महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में पधारने का आग्रह किया है ।
जनसुनवाई में आवेदक पहुॅचे समस्या लेकर, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने लिए आवेदन
झाबुआ । आज 21 मार्च को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने लिये। आवेदको से आवदेन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। जनसुनवाई में रतना पिता सोमला निवासी ग्राम टीकडी बोडिया तहसील राणापुर ने कपिल धारा योजना की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। मुन्नीबाई ने पति श्री पुजांलाल मावी सहायक शिक्षक की मृत्यु के बाद नामांकित पत्नी श्रीमती मुन्नीबाई को ग्रेज्यूटी तथा जीपीएफ राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। कालू पिता टीटू निवासी झायडा मन्नु पति रेमु निवासी कालापीपल तहसील झाबुआ ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। बालोबी पति शाहबुदिन निवासी राणापुर जिला झाबुआ ने बिजली का बिल अधिक आने पर बिल माफ करवाने के लिए आवेदन दिया। चंदु पति रूमाल भूरिया निवासी ग्राम तलावली तहसील मेघनगर ने मध्यान्ह भोजन योजना में रसोयन का वेतन भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। कोदा पिता रामा निवासी ग्राम कुवारझर महूडीपाडा तहसील पेटलावद ने कपिल धारा कूप की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। सरपंच ग्राम पंचायत माकनकुई विकासखण्ड झाबुआ ने ग्राम माकनकुई एवं पिथनपुर में खेल मैदान के निर्माण के लिए शासकीय जमीन आवंटित करवाने के लिए आवेदन दिया। तेरू पिता भुण्डा निवासी जुनीबोरडी तहसील मेघनगर ने हार्ट की गंभीर बीमारी का ईलाज करवाने के लिए आवेदन दिया। मानसिंह पिता दुबलिया निवासी लिमखोदरा तहसील झाबुआ ने सिंचाई हेतु कुॅआ स्वीकृत करवाने हेतु आवेदन दिया।
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 22 मार्च को
झाबुआ । जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत ढाढनिया जनपद पंचायत मेघनगर में 22 मार्च बुधवार को आयोजित किया जायेगा। शिविर में अधिकारी उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देगें एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण करेगेे।
जनशिकायत के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करे, समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न
झाबुआ । सभी कार्यालय प्रमुख जनशिकायत सी.एम.हेल्पलाइन, जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करे। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने समयावधि पत्रो ंकी समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में एसडीएम श्री दिलीप कपसे एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में निर्देश दिये गये कि आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था के लिए सभी एसडीएम. पीएचई के साथ समन्वय कर आवश्यक व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करे। बैठक में विभागवार, सी.एम.हेल्प लाइन, समयावधि पत्रों, जनशिकायत जनसुवाई की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।
दिव्यांगजनों हेतु सामूहिक विवाह हेतु परिचय सम्मेलन संपन्न, अब तक 81 जोडो का हुआ पंजीयन
झाबुआ । सामाजिक न्याय विभाग द्वारा निःशक्तजनो हेतु निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना 2008 तथा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना संचालित है। निःशक्तजनों के विवाह करवाने के लिए दिव्यांगजनों का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु जिला स्तर पर आज 21 मार्च 2017 को दिव्यांगजन परिचय सम्मेलन विकलांग पुर्नवास केन्द्र झाबुआ में आयोजित किया गया। अब तक जिले में आयोजित परिचय सम्मेलनो में विवाह के लिये 81 दिव्यांग जोडो ने अपना पंजीयन करवाया है। जिला स्तर पर आयोजित सम्मेलन में प्रभारी उप संचालक समाजिक न्याय श्री अली ने कहां कि विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले जोडो को शासन के मापदण्ड अनुसार योजना का लाभ भी पात्रतानुसार दिया जावेगा, निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत निःशक्त जोडो मे से एक के निःशक्त होने पर रूपये 50000/- तथा दोनो के निःशक्त होने पर रूपये 100000/- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 22 हजार की सहायता राशि, 3 हजार की घरेलू सामग्री दी जायेगी। अन्र्तजातिय विवाह योजना पति अथवा पत्नि में से कोई भी एक यदि अनुसूचित जाति का हो तो विवाह करने पर 2 लाख का प्रावधान है। जिन हितग्राहियों के पास आवास नहीं है उन्हे मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राशि रूपये 1 लाख 20 हजार, का आवास दिया जाएगा, जिसके पास भूमि है उन्हें सिंचाई हेतु कपिलधारा कुआ अंतर्गत रूपये 1 लाख 55 हजार तक का कुंआ एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत स्वरोजगार हेतु लोन 50 हजार न्यूनतम एवं अधिकतम 2 लाख 25 हजार रूपये दिया जाएगा। जो दिव्यांग पढे-लिखे है उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी सहायता की जाएगी। जो दिव्यांग 10 वी कक्षा से कम पढे लिखे है उन्हे इच्छा अनुसार स्वरोजगार हेतु सक्षम बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशो के अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2017 प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण समय सीमा में किये जाने तथा स्वीप योजना अंतर्गत विशेष मतदाता केम्पों के आयोजन एवं जिले में कैम्पस एम्बेसेडर एवं आईकाॅन की नियुक्ति की कार्यवाही समयसीमा में पूर्ण किये जाने तथा मतदाताओं के अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम जोडने तथा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा तथा निर्वाचक सहभागिता योजना अंतर्गत राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने स्कूल, कालेजों में प्रतियोगिताएं, युवा महोत्सव, राज्य पुरूस्कार के लिए नामांकन, मतदाता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में कार्यवाही किये जाने तथा पुराने और ‘‘श्वेत श्याम‘‘ फोटो के स्थान पर मतदाताओं के रंगीन फोटोग्राफ मतदाता सूची में प्रतिस्थापित किये जाने हेतु प्रचार-प्रसार तथा मतदाताओं को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने की कार्यवाही किये जाने हेतु श्री जी.पी.ओझा सहायक जिला परियोजना समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन झाबुआ को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन में हेतु श्री जी.पी.ओझा सहायक जिला परियोजना समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन झाबुआ स्वीप संबंधी गतिविधियों की जानकारी समय-समय पर आयोग को भेजते हुए जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करेगे।
संभागीय उपायुक्त आदिवासी विकास श्री बी.जी. मेहता ने छात्रावासों का निरीक्षण किया
झाबुआ । संभागीय उपायुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री बी.जी.मेहता ने आज झाबुआ जिले के छात्रावासों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिये। जिले के भ्रमण के दौरान श्री मेहता ने बालक उत्कृष्ट छात्रावास झाबुआ का निरीक्षण किया। छात्रावास की सभी व्यवस्थाएॅ नियमानुसार अच्छी पाये जाने पर अधीक्षक की सराहना की। छात्रावास के बच्चों द्वारा बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वी एवं 12 वी में गतवर्ष सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने से छात्रावास अधीक्षक को सम्मान राशि भेंट कर सराहना की। कन्या शिक्षा परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं बालिकाओं से चर्चा के दौरान उन्हें पढाई पूरी करने एवं 18 वर्ष से पहले विवाह नहीं करने के लिए संकल्प दिलाया। श्री मेहता ने बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वी एवं 12 की कापियों के मूल्यांकन कार्य का भी अवलोकन किया।
शादी मे विवाद होने पर लटठ मार की हत्या
झाबुआ । फरि. चरम उर्फ सरम पिता पांगला वसुनिया उम्र 28 वर्ष निवासी उमरादरा ने बताया कि आरोपीगण बस्सु पिता वेसा वसुनिया ,तेरू पिता बस्सु , कालु पिता दिपा, टिटिया पिता कालु एवं दुबलिया पिता रूमाल निवासी उमरादरा द्वारा गांव में शादी होने पर मृतक वसना पिता पागंला उम्र 22 साल को बाजा तेज आवाज में बाजाने से मना किया था इसी बात को लेकर आरोपीगण एक राय एक मत होकर आये व फरि. को अश्लील गालिया देकर मारपीट की व आरोपी बसू ने मृतक के सिर पर लट्रठ मारा जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण थाना काकनवानी मे अपराध क्र88/17, धारा 302,147,294,323,506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । फरि. नुरसिंह पिता लालसिंह डामोर उम्र 42 साल नि. पलासडोर ने बताया कि मेरी लड़की नीलम उम्र 14 साल को आरोपी नाहटीया पिता रावजी मचार नि. मोरझरी ने बहला फुसलाकर पत्नि बनाने के नियत से अपहरण कर ले गया। प्रकरण थाना काकनवानी मे अपराध क्रं. 89/17, धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बुरी नियत से हाथ पकडा
झाबुआ । फरि. ने बताया कि वह गल्र्स काॅलेज परिसर के बाहर पानी पीने गयी थी कि,आरोपी रोनक पिता प्रदीप गुप्ता नि. झाबुआ ने बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ा व विरोध करने पर थपड़ से मारपीट की तथा आरोपी हमेशा काॅलेज के आसपास आता जाता रहता है। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं0 214/16 धारा 323,354 354,(क)(1) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. ने बताया कि आरोपी आमदन पिता मोहन लोधा नि. गरवाखेड़ी ने फरि. को मे तुझसे प्यार करता हु कहकर बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ा व मना करने पर ़ से मारपीट कर चोंट पहुचाई। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं0 103/17 धारा 354,323 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सुधारने खडा किया टेंकर लेगए चोरी
झाबुआ । फरि. लीमा पिता तितरिया मेंडा उम्र 45 वर्ष नि. डुगरा धन्ना ने बताया कि ग्राम डुगरा धन्ना में पानी सप्लाई के लिए विधायक निधी से प्रदाय किया गया टेंकर जिसे देवेन्द्र पांचाल कि वेल्डिग दुकान दिलीप गेट झाबुआ पर सुधारने हेतु खड़ा किया था अज्ञात बदमाश टेंकर को चुराकर ले गये।प्रकरण में थाना कोतवाली मे अपराध क्रं.215/17, धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बिना बताए घर से दो गायब
झाबुआ । फरि. खुमसिंह पिता झापड़ा मावी उम्र 48 वर्ष नि. सेमलिया बड़ा की लड़की कु.हुरा घर से बिना बताये कही चली गयी आसपास रिश्तेदारो में तलाश करने पर नही मिली। प्रकरण में थाना कोतवाली में गुम इंसान क्रं. 33/17 में कायमी की गयी। फरि. रमेश पिता कलसिंह पलासिया उम्र 28 वर्ष नि. मोहनपुरा की पत्नि रमिला घर से बिना बताये कही चली गयी आसपास रिश्तेदारो में तलाश करने पर नही मिली। प्रकरण में थाना कोतवाली में गुम इंसान क्रं. 34/17 में कायमी की गयी।
मर्ग के दो प्रकरण कायम
झाबुआ । ताजिया पिता रूपा वसुनिया उम्र 50 वर्ष नि. बड़ा तालाब फलिया मेघनगर कि मृत्यु तालाब के पानी में डुबने से होने पर थाना मेघनगर में मर्ग क्रं. 11/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी। सुरफिया पिता अंबु परमार उम्र 38 वर्ष नि. सोतिया जालम कालु की मृत्यु मों.सा.से गिरने से होने पर थाना राणापुर में मर्ग क्रं. 12/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें