जनवितरण प्रणाली की दुकानों में भी मिलेगा एलईडी बल्ब : रघुवर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 मार्च 2017

जनवितरण प्रणाली की दुकानों में भी मिलेगा एलईडी बल्ब : रघुवर

led-bulb-in-government-shop-raghubar-das
रांची 21 मार्च, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा बचत की मुहिम में अपना योगदान सुनिश्चित करते हुये आज जनवितरण प्रणाली की दुकानों के माध्यम से भी लोगों को एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। श्री दास ने यहां उर्जा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रथम चरण में इसे रांची जिला से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन के बाद जो निवेशक झारखंड में संयंत्र लगाना चाहते हैं, उनके लिए निर्धारित समय में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, ट्रांसफर्मर निर्माण में निवेश करने वाले निवेशकों को प्राथमिकता के तौर पर सहयोग दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिसम्बर 2018 तक झारखंड के प्रत्येक घर में विद्युत पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है इसके लिए पारेषण लाईन के निर्माण के साथ ही सबस्टेशन का निर्माण कार्य भी समानांतर रूप से चल रहा है। जिन दुर्गम क्षेत्रों में पारेषण कार्य चल रहा है, वहां सामग्रियों के भण्डारण तथा इसकी सुरक्षा में पुलिस सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि जिन संवेदकों के कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही है,उनके खिलाफ कार्रवाई कर ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। श्री दास को अधिकारियों ने बताया कि बिजली की चोरी रोकने के लिए 10140 ट्रांसफर्मरों की मीटरिंग की गई है। तीस शहरों के लिए जीआईएस कन्ज्यूमर इंडेकिंसन एवं एसेट मैपिंग कार्य पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि यह भी देखा गया है कि कम्पनियां एवं आपूर्तिकर्ता द्वारा समय पर सामग्रियों की आपूर्ति नहीं की जाती है। इससे योजना समय पर पूरा नहीं हो पाता है। इसके लिए संबंधित कम्पनी में एक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की जा सकती है, ताकि वहां से नियमित अन्तराल पर सामग्रियों की आपूर्ति होती रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: