मधुबनी 21 मार्च, ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोशिएशन (आईरा) जिला कमिटी की एक बैठक जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में वक्ताओं ने प्रदेश व केंद्र सरकारों से पत्रकारों को सुरक्षा प्रदान करने की माँग की। आये दिन राज्य में पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमला हो रहा है। जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। वहीं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कही जानेवाली मिडिया को संकीर्ण व कमजोर करने का यह कुत्सित प्रयास है। जिसका आईरा निंदा करती है। वहीं गया के एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता मिथिलेश कुमार सिन्हा का समाचार संकलन के दौरान आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। बैठक के दौरान संगठन के विस्तारीकरण पर चर्चा की गयी। प्रखंड से जिला केन्द्र तक संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया तथा 30 अप्रैल तक आईरा का जिला मुख्यालय में विधिवत कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया। संगठन की पहली बैठक में संरक्षक- शैलेन्द्र कुमार, जिला सचिव- प्रवीण कुमार, उपाध्यक्ष- बृजेश चन्द्र, संयुक्त सचिव- प्रदीप कुमार नायक,प्रशांत कुमार गुप्ता व जिला कार्यकारणी सदस्य अजय कुमार मिश्रा चुने गये। संगठन की आगामी बैठक में कार्यकारिणी विस्तार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में रजनीश के झा, गुड्डू जी, निखिल कुमार, संदीप कुमार सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।
मंगलवार, 21 मार्च 2017
ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोशिएशन मधुबनी की बैठक संपन्न
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें