नयी दिल्ली, 20 मार्च, ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी पहलवान सुशील कुमार ,एकमात्र ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता महिला मुक्केबाज ऍम सी मैरीकॉम सहित 14 ओलंपियनों को 12 खेलों के लिए सरकार ने राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों के रूप में मनोनीत किया है। राष्ट्रीय पर्यवेक्षक सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण और राष्ट्रीय खेल संघ (एनएसएफ) की सहायता करेंगे। इससे भारतीय ओलंपिक संघ को लंबी अवधि की विकास योजनाओं की तैयारी करने तथा उनका कार्यान्वयन करने में सहायता मिलेगी। उच्च प्राथमिकता वाले खेलों के संबंध में चयन नीति सहित सभी पहलुओं को शामिल किया जाएगा जिनमें राष्ट्रीय कैंप, लंबी अवधि की एथलीट विकास योजना, कोचिंग विकास, तकनीकी अधिकारियों का विकास और एथलीटों के प्रदर्शन की निगरानी और मूल्यांकन शामिल है। अपने संबंधित वर्गों के लिए इनपुट प्रदान करने के अलावा, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक देश में खेलों के विकास को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर ध्यान देने के लिए एक समूह के रूप में परामर्श देंगे।
मंगलवार, 21 मार्च 2017
सुशील,बिंद्रा और मैरीकॉम पर्यवेक्षक नियुक्त
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें