मोदी से मुलाकात को यादगर पल मानते हैं रवि किशन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 मार्च 2017

मोदी से मुलाकात को यादगर पल मानते हैं रवि किशन

modi-meet-historical-ravi-kishan
नयी दिल्ली 20 मार्च, भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार रवि किशन को उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत के बाद जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक समारोह में गर्मजोशी से बधाई दी उसे वह अपने जीवन का यादगार पल मानते हैं। रवि किशन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक के रूप में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में काम किया था। रवि किशन ने उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत का श्रेय नरेन्द्र मोदी को दिया था। उत्तर प्रदेश की जीत के बाद रवि किशन को दिल्ली बुलाया गया । रवि के लिए वह पल अद्भुत था जब श्री मोदी ने भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में उनका नाम लेकर पुकारा और पीठ थपथपा कर चुनाव में पार्टी की जीत की बधाई दी । रवि ने बताया कि भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद वे पूर्वांचल में चुनाव प्रचार में जुट गए थे । दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी के साथ में कुछ रैलियों के अलावा कई पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में उन्होंने सभाएं की। उन्होंने कहा, “ मैंने नरेन्द्र मोदी जैसा तेज आजतक किसी के चेहरे में नहीं दिखा । उनमें गजब का सम्मोहन है । एक बार जो इंसान नरेन्द्र मोदी से मिल लेगा आजीवन उन्हें भूल नहीं सकता । अब उत्तर प्रदेश भी विकास की राह पर चल पड़ेगा । आज पूरा देश भाजपा और प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है ।

कोई टिप्पणी नहीं: