नयी दिल्ली, 21 मार्च, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को आज सूचित किया गया कि गोवा की राज्यपाल के आचरण पर चर्चा करने के लिए दिये गए उनके प्रस्ताव पर आसन गंभीरतापूर्वक विचार कर रहा है, हालांकि अब तक उस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है। सदन की बैठक शुरू होने पर सिंह ने जानना चाहा कि गोवा में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के सबसे बड़े अकेले दल के रूप में उभरने के बावजूद वहां की राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए पार्टी को आमंत्रित नहीं किया और राज्यपाल के इस आचरण पर चर्चा करने के लिए उन्होंने जो समुचित प्रस्ताव दिया था उस पर क्या फैसला हुआ। इस पर उप सभापति पी जे कुरियन ने कहा ‘‘कुछ औपचारिकताएं पूरी की जानी हैं जिसके बाद आपको सूचित कर दिया जाएगा। प्रस्ताव को अस्वीकार नहीं किया गया है और इस पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जा रहा है।’’ उन्होंने यह भी कहा ‘‘यह सामान्य चर्चा नहीं है। यह अल्पकालिक चर्चा या ध्यानाकषर्ण प्रस्ताव वाली चर्चा नहीं है। यह एक समुचित प्रस्ताव है और सभापति को इस पर विचार करना है।’’ सिंह ने यह भी जानना चाहा कि लखनउ में एक कथित मुठभेड़ में आईएसआईएस के संदिग्ध को मारे जाने के मुद्दे पर स्पष्टीकरण देने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह सदन में कब आएंगे। उन्होंने कहा कि सदन को बताया गया था कि मुठभेड़ के बारे में अपने बयान पर गृह मंत्री स्पष्टीकरण देंगे लेकिन अब तक स्पष्टीकरण नहीं हुआ। कुरियन ने कहा कि गृह मंत्री से उनकी उपलब्धता के बारे में पूछा जाएगा।
बुधवार, 22 मार्च 2017
गोवा की राज्यपाल के आचरण पर चर्चा के लिए दिए गए प्रस्ताव पर विचार जारी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें