बिजली दर में वृद्धि का प्रस्ताव जनता पर एक और कहर : नंदकिशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 मार्च 2017

बिजली दर में वृद्धि का प्रस्ताव जनता पर एक और कहर : नंदकिशोर

power-hike-bihar-anti-people-nand-kishore-yadav
पटना 21 मार्च, बिहार विधान सभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने आज कहा कि राज्य सरकार अप्रैल से बिजली दर में दुगुनी से अधिक वृद्धि कर जनता पर एक और कहर ढाने की तैयारी में जुटी है जिसका सीधा असर गरीब जनों से लेकर खेत-खलिहान तक पर पड़ेगा। श्री यादव ने यहां कहा कि राज्य में शराबबंदी के बाद खाली हुए खजाने को भरने के लिए सरकार ने पहले तो कई प्रकार के नये करों के जरिये जनता-जनार्दन की कमर तोड़ी और अब रही सही कसर विद्युत दर में वृद्धि कर पूरी करने वाली है। उन्होंने कहा कि विद्युत दर में वृद्धि का सीधा असर एक ओर जहां खेत-खलिहान पर पड़ेगा वहीं उद्योग-धंधे भी इससे अछूते नहीं रहेंगे । भाजपा नेता ने कहा कि शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं से विद्युत दर में दुगुनी वृद्धि कर राशि वसलूने की तैयारी चल रही है। बिहार विद्युत विनियामक आयोग के समक्ष आम उपभोक्ताओं के अलावा उद्योग, व्यापार से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी गहरी आपत्ति दर्ज कर दी है लेकिन सरकार कान में तेल डाले सोयी है। उन्होंने कहा कि सरकार की एक मात्र सोच सिर्फ यही है कि शराबबंदी से सरकारी राजस्व को प्रतिवर्ष पांच हजार करोड़ रुपये के लग रहे चूने की भरपाई कैसे हो । श्री यादव ने कहा कि अभी शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं से एक सौ यूनिट बिजली की खपत करने पर प्रति यूनिट तीन रुपये लिये जाते हैं जिसे बढ़ाकर छह रुपये 30 पैसा करने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि इसका सीधा असर आम जन-जीवन पर पड़ेगा और उपभोक्ता सामग्री की कीमतों में वृद्धि होगी। खेती पर इसकी ज्यादा भार पड़ेगी और उत्पादन प्रभावित होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: