पटना 21 मार्च, बिहार विधान सभा की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने आज कहा कि राज्य सरकार अप्रैल से बिजली दर में दुगुनी से अधिक वृद्धि कर जनता पर एक और कहर ढाने की तैयारी में जुटी है जिसका सीधा असर गरीब जनों से लेकर खेत-खलिहान तक पर पड़ेगा। श्री यादव ने यहां कहा कि राज्य में शराबबंदी के बाद खाली हुए खजाने को भरने के लिए सरकार ने पहले तो कई प्रकार के नये करों के जरिये जनता-जनार्दन की कमर तोड़ी और अब रही सही कसर विद्युत दर में वृद्धि कर पूरी करने वाली है। उन्होंने कहा कि विद्युत दर में वृद्धि का सीधा असर एक ओर जहां खेत-खलिहान पर पड़ेगा वहीं उद्योग-धंधे भी इससे अछूते नहीं रहेंगे । भाजपा नेता ने कहा कि शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं से विद्युत दर में दुगुनी वृद्धि कर राशि वसलूने की तैयारी चल रही है। बिहार विद्युत विनियामक आयोग के समक्ष आम उपभोक्ताओं के अलावा उद्योग, व्यापार से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी गहरी आपत्ति दर्ज कर दी है लेकिन सरकार कान में तेल डाले सोयी है। उन्होंने कहा कि सरकार की एक मात्र सोच सिर्फ यही है कि शराबबंदी से सरकारी राजस्व को प्रतिवर्ष पांच हजार करोड़ रुपये के लग रहे चूने की भरपाई कैसे हो । श्री यादव ने कहा कि अभी शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं से एक सौ यूनिट बिजली की खपत करने पर प्रति यूनिट तीन रुपये लिये जाते हैं जिसे बढ़ाकर छह रुपये 30 पैसा करने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि इसका सीधा असर आम जन-जीवन पर पड़ेगा और उपभोक्ता सामग्री की कीमतों में वृद्धि होगी। खेती पर इसकी ज्यादा भार पड़ेगी और उत्पादन प्रभावित होगा।
बुधवार, 22 मार्च 2017
बिजली दर में वृद्धि का प्रस्ताव जनता पर एक और कहर : नंदकिशोर
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें