समस्तीपुर 22 मार्च, बिहार में समस्तीपुर जिले के पटेल मैदान में आज बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के सम्बोधन के दौरान वित्तरहित शिक्षकों और होमगार्ड के जवानों ने अपनी-अपनी मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। सूत्रों ने यहां बताया कि बिहार दिवस के मौके पर समस्तीपुर पटेल मैदान में आयोजित समारोह के दौरान समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर वित्तरहित शिक्षकों और होमगार्ड के जवानों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर हंगामा किया। सूत्रों ने बताया कि 15 मार्च से जारी इंटरमिडिएट परीक्षा के उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर रहे शिक्षक बांह पर काली पट्टी बांध कर अचानक समारोह में पहुँच गये। काफी देर तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के विरोध में नारे लगाते हुए हंगामा करने लगे। हालांकि बाद में अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष श्री चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि सरकार विधानसभा मे वित्त रहित शिक्षकों को आगामी मई तक लंबित मानदेय भुगतान करने की घोषणा कर चुकी है।
गुरुवार, 23 मार्च 2017
बिहार दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष के कार्यक्रम में हंगामा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें