सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 मार्च 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मार्च

नर्मदा ने हमें सब कुछ दिया, हम भी नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लें

  • मुख्यमंत्री श्री चैहान ने सीहोर के जहाजपुरा में ग्रामीणों से किया आव्हान

sehore news
सीहोर, 23 मार्च, प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान आज सीहोर के बुधनी विकासखण्ड के ग्राम जहाजपुरा पहुॅचकर नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल हुये इस दौरान उन्होने सम्बोधित करते हुऐ कहा कि माॅ नर्मदा की कृपा से मध्यप्रदेष के खेतों में हरियाली छा रही है तथा प्रदेष का कृषि उत्पादन तेजी से बढा है इसके साथ ही मध्यप्रदेष के आधे से अधिक क्षेत्र में नर्मदा नदी का जल पेयजल के लिए उपलब्ध हो रहा है। माॅ नर्मदा के जल से प्रदेष मे विद़युत उत्पादन भी हो रहा  है। इस तरह माॅ नर्मदा ने हमे सब कुछ दिया है अतः हम भी नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने तथा नर्मदा की जल धारा को अविरल बनाये रखने के लिए नर्मदा तट पर वृक्ष लगाने का संकल्प ले । कार्याक्रम में सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेष लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री रामपाल सिंह, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री गुरू प्रसाद शर्मा, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री षिव चैबे, के साथ-साथ हरिद्वार से आये संत श्री षिवानंद महाराज, श्री मिथला बिहारी महाराज, श्री विष्वेष्वरानंद महाराज, साध्वी सुश्री प्रज्ञा भारती, सहित विभिन्न संत गण व अपार जन समूह भी मौजूद था। कार्यक्रम का शुभारंभ माॅ नर्मदा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ उपस्थित कन्याओं के पाॅव पखारे। कार्यक्रम में ग्राम वाॅया के विध्यवसिनी कान्वेंट स्कूल की छात्राओं ने नर्मदाष्टक पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया जिस पर मुख्यमंत्री श्री चैहान ने इन बालिकाओं को 25 हजार का पुरूस्कार देनें की घोषणा की यह पुरूस्कार बलिकाओं को शुक्रवार को बुधनी घाट पर आयोजित होने वाले नर्मदा सेवा यात्रा के कार्यक्रम में दिया जायेगा ।  मुख्यमंत्री  श्री चैहान ने इस अवसर पर कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा का उद्देश्य प्रदेश की इस सबसे बड़ी नदी के संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है। यह यात्रा एक बड़ा जन-आन्द¨लन बन गई है। माँ नर्मदा अ©र उसके परिस्थितिकीय तंत्र क¨ संरक्षित अ©र संवर्धित करने का संकल्प लेने के लिये ल¨ग आगे आ रहे हैं। यात्रा ने पूरे विश्व में कर¨ड़¨ं ल¨ग¨ं के दिल में जगह बनाई है। उन्होनंे कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा भी अपशिष्ट जल क¨ कम करने अ©र उसे स्वच्छ कर पुनः उपय¨ग में लेने का अभियान है। नर्मदा किनारे के शहर¨ं अ©र गाँव¨ं का सीवेज का गंदा पानी नदी में नहीं मिलने देंगे। इसके लिये ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किये जायेंगे, ज¨ नर्मदा किनारे के गाँव¨ं अ©र शहर¨ं से नर्मदा में मिलने वाले पानी क¨ साफ करेंगे। उन्होनंे कहा कि सीवेज के पानी का उपचार कर साफ पानी किसान¨ं क¨ सिंचाई के लिये दिया जायेगा। अभी तक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की तेजी से स्थापना के लिये 18 नगर का चयन कर लिया गया है। इसके लिये 1500 कर¨ड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। हरिद्वार से आये संत श्री शिवानंद महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चैहान ने नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जो यह अभियान प्रारंभ किया है वह अत्यन्त सराहनीय है उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से इस अभियान को सफल बनाने का आव्हान किया । साध्वी सुश्री प्रज्ञा भारती ने अपने संबोधन में कहा कि हम माॅं नर्मदा की पूजा करते है तथा नर्मदाष्टक गाते है लेकिन हम लोग ही नर्मदा को प्रदूषित भी कर रहे है अतः आवश्यकता इस बात की है कि सभी मिलकर नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाये और नर्मदा तटों के आसपास अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाये। स्वामी विश्वेश्वरानंद महाराज ने भी उपस्थित ग्रामीणों से नर्मदा को प्रदूषित ना करने की अपील की।

एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली के तहत देयकों का होगा आहरण

समस्त कर्मचारियों को मार्च पेड अप्रैल का वेतन आईएफएमआईएस (एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली) सिस्टम से आहरित किया जाएगा। इस सिस्टम से सभी विभागों के कर्मचारियों को सुविधाएं मिलेंगी। जिसमें ई-सेवा पुस्तिका, ऑनलाईन बिल जमा करना, सामान्य भविष्य निधि, विभागीय भविष्य निधि, पेंशन, बजट आदि की जानकारी रहेगी। मार्च पेड अप्रैल का वेतन समस्त कर्मचारियों को आईएफएमआईएस सिस्टम से आहरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोषालय में अभीतक समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा देयक सीएसएफएमएस के माध्यम से लगाए जाते थे। लेकिन अब नवीन आईएफएमआईएस सिस्टम लागू किया गया है। इस प्रणाली की सुविधा का लाभ सभी विभागों के कर्मचारियों को मिलेगा। जिसमें ई-सेवा पुस्तिका, ऑनलाईन बिल जमा करना, समान्य भविष्य निधि, विभागीय भविष्य निधि, पेंशन, बजट आदि की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए जिला कोषालय द्वारा जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड प्रदान किए जायेंगे। इस लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपने कर्मचारियों को भी लॉगइन एवं पासवर्ड उपलब्ध कराएगें और अपने कार्यालय में ही कर्मचारी स्वयं सेवा सिस्टम लागू करेंगे। कोषालय द्वारा कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी प्रदाय किया जाएगा। जिससे वित्त विभाग द्वारा विकसित की गई इस प्रणाली के माध्यम से आहरण की कार्यवाही की जा सकेगी। 



किसानों को सामायिक सलाह

वर्तमान समय में किसानों सामायिक सलाह दी जाती है कि रबी फसलें जैसे चना, मटर, मसूर, सरसों की कटाई का कार्य वर्तमान में लगातार चल रहा है। किसान भाई कटाई-गहाई के बाद जो फसल अवशेष भूसा, पत्ती आदि बच जाती है उनमें आग लगा देते है। कृषकों को सलाह दी जाती है कि रबी फसलों के फसल अवशेष भूसा में आग न लगायें इससे जन-धन हानि होने की आशंका बनी रहती है व भूमि बंजर हो सकती है व मिट्टी में उपस्थित सूक्ष्म जीवाणु जलकर नष्ट हो जाते हैं ।

9वीं एवं 11वीं की परीक्षाएं 3 अप्रैल से प्रारंभ होंगी

माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुरोध पर मूल्यांकन कार्य प्रारंभ होने के कारण कक्षा 9 एवं 11 की परीक्षाएं 3 अप्रैल से आरंभ होंगी। इनका समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक का निश्चित किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: