राम मंदिर पर अदालत के फैसले का कई मंत्रियों ने किया स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 मार्च 2017

राम मंदिर पर अदालत के फैसले का कई मंत्रियों ने किया स्वागत

several-ministers-welcomes-order-on-ram-mandir-supreme-court
नयी दिल्ली 21 मार्च, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे को अदालत से बाहर सुलझाने के उच्चतम न्यायलय के फैसले का केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने स्वागत किया है। श्री शर्मा ने इस फैसले पर त्वरित प्रतिक्रिया में पत्रकारों से कहा कि वह उच्चतम न्यायालय के इस फैसले का स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि बातचीत से राम मंदिर बनाये जाने का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि सभी संबद्ध पक्षों को साथ लेकर बातचीत की जायेगी तथा मसले का सर्वस्वीकार्य हल ढूँढ़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश दोनों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने से इस मामले में पूर्व में आने वाली बाधाएँ अब नहीं रहेंगी और इस तरह के विकास कार्यों में भी गति आयेगी। सरकार और पार्टी की सोच है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिये। श्री शर्मा ने कहा कि राम मंदिर कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है बल्कि वह लाखों करोड़ाें लोगों की आस्था का मामला है और उच्चतम न्यायालय ने जो रास्ता सुझाया है उस पर आगे चलकर इस मसले को सुलझा लिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनके मंत्रालय ने रामायण सर्किट के लिए 154 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं तथा न्यायालय के इस फैसले से इस कार्य में और तेजी आयेगी। सुश्री भारती ने भी कहा कि यह मामला बाहर सुलझाया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: