शिवसेना सांसद ने एयर इंडिया कर्मी को चप्पल से पीटा, प्राथमिकी दर्ज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 मार्च 2017

शिवसेना सांसद ने एयर इंडिया कर्मी को चप्पल से पीटा, प्राथमिकी दर्ज

shiv-sena-mp-manhandles-air-india-staff-with-slipper-fir-lodged
नयी दिल्ली 23 मार्च, शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ के एयर इंडिया के एक कर्मचारी को आज चप्पल से पीटने का मामला सामने आया है, नागरिक उड्डयन मंत्री ने इस घटना की निंदा की है जबकि सांसद के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। साथ ही एयरलाइंस ने कहा है कि बुरा व्यवहार करने वाले यात्रियों को वह प्रतिबंधित सूची में डालने पर भी विचार कर रही है। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से सांसद श्री गायकवाड़ ने दिल्ली हवाई अड्डे पर कर्मचारी को चप्पल से पीटने की बात स्वीकार की, लेकिन अपने इस व्यवहार का बचाव भी किया। उन्होंने कहा “कर्मचारी ने बद्तमीजी की थी, इसलिये मैंने उसे मारा। मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।” नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा “ऐसा कभी नहीं किया जाना चाहिये, कोई भी राजनीतिक पार्टी इस तरह के शारीरिक हमले को प्रोत्साहन नहीं देगी।” मंत्रालय में राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, “हमारे एविएशन नेटवर्क में हिंसा और उदंड व्यवहार दु:खद है। इस तरह के हर मामले की जांच की जायेगी और उचित कार्रवाई होगी।” घटना दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की है। श्री गायकवाड़ उड़ान संख्या एआई 852 से आज सुबह पुणे से दिल्ली आये थे। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर बताया कि श्री गायकवाड़ के पास बिजनेस क्लास का ओपन टिकट था। लेकिन, विमान में बिजनेस क्लास नहीं होने के कारण उन्हें इकोनॉमी क्लास में यात्रा करनी पड़ी। इससे नाराज होकर उन्होंने दिल्ली में लैंडिंग के बाद विमान से उतरने से मना कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: