स्वस्थ भारत का गुवाहाटी में हुआ स्वागत, सात बालिकाएं बनीं गुडविल एंबेसडर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 मार्च 2017

स्वस्थ भारत का गुवाहाटी में हुआ स्वागत, सात बालिकाएं बनीं गुडविल एंबेसडर

  • असम की लड़कियों ने कहा, पाठ्यक्रम में स्वास्थ्य भी एक विषय हो
  • कन्या भ्रूण हत्या और बाल विवाह के खिलाफ की आवाज बुलंद
  • ‘स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज’ का संदेश देने के लिए सात बालिकाएं बनीं गुडविल एंबेसडर

swasthy-bharat-yatra-reshced-s-guahaty
गुवाहाटी, असम की लड़कियों ने स्कूली पाठ्यकम में स्वास्थ्य विषय को शामिल करने की जरूरत बताइ है ताकि वे स्वास्थ्य सहित बढ़ती उम्र में उनमें होने वाले शारीरिक बदलाव को स्वयं से ही समझ सकें और किसी तरह के भ्रम की शिकार नहीं हो सके। लड़कियों ने सामूहिक रूप से यह बात सेंट जोसेफ स्कूल, बेलतला में स्वस्थ भारत यात्री दल के सदस्यों के अभिनंदन के दौरान कही। लड़कियों ने कन्या भूण हत्या, बालविवाह और डायन करार कर महिलाओं की हत्या के खिलाफ भी आवाज बुलंद की। आज स्वस्थ भारत यात्रा दल के सदस्य 17 राज्यों का दौरा कर गुवाहाटी पहुंचे। यात्री दल के सदस्यों ने सेंट जोसेफ स्कूल की बालिकाओं से स्वास्थ्य चर्चा की और स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज के संदेश को फैलाने के लिए सात बालिकाओं को गुडविल एंबेसडर मनोनित किया। सम्मानित होने वाली लड़कियों में नेहा मलिक, अफसाना खातून, रिया सिंह, दीक्षिता सिन्हा, रौशनी, प्रीति दास एवं ललिता ओगरा के शामिल है। अभी तक 200 से ज्यादा बालिकाओं को स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का गुडविल एंबेसडर मनोनित किया है।


स्वस्थ भारत यात्रा के प्रमुख और स्वस्थ भारत ट्रस्ट के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह और वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत ने बालिकाओं के स्वस्थ होने को देश और समाज के विकसित होने की कसौटी बताते हुए कहा कि यह यात्रा इसलिए की जा रही है ताकि बालिकाओं के प्रति लापरवाह हो रहे समाज को जगाया जा सके। आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि लोग बीमार होने के बाद उपचार पर जोर लगाते हैं लेकिन बीमार नहीं हो सके इसके लिए कोई तरीका नहीं खो्जते। उन्हो्ंने बालिकाओं से अपील की कि वे उस जीवन पद्धति को अपनाने की कोशिश करें जिससे वे कभी बीमार न पड़े् और घर-परिवार के सदस्यों को भी स्वस्थ्य बनाए रखने में कामयाब हो सके। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि नीम और तुलसी जैसे औषधीय पौधों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और रोगों पर खर्च होने वाले पैसों को बचाएं।  इस मौके पर आशुतोष ने स्वस्थ भारत द्वारा चलाए जा रहे कैंपेनों मसलन कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम रिटेल प्राइस, जेनरिक लाइए पैसा बचाइए, तुलसी लगाइए रोग भगाइए नो योर मेडिसिन के बारे में बालिकाओं को बताया। उन्होंने मेडिकल हिस्ट्री रखने का सुझाव देते हुए एंटीबायोटिक्स के दुरुपयोग से बचने पर जोर दिया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत ने स्वास्थ्य को केवल दवा एवं उपचार तक सीमित नहीं रखने की अपील करते हुए कहा कि लड़कियों को स्वस्थ रखने के लिए खुद से प्रयास करना होगा। क्योंकि घर और समाज उनकी जिंदगी और भविष्य के प्रति लड़कों की तरह सचेत नहीं है।

गौरतलब है कि यह यात्रा विगत 30 जनवरी 2017 को दिल्ली के राजघाट से निकलकर 12000 किमी की दूरी तय करते हुए गुवाहाटी पहुंची है। गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के मार्गदर्शन में स्वस्थ भारत न्यास द्वारा इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्री दल में विनोद रोहिल्ला भी शामिल हैं।  इसके पूर्व स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज के संदेश को देने के लिए गुवाहाटी पहुंचे यात्री दल का सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिसिंपल टी.पी. फिलिप, आलोक हजारिका, ज्योति गगोई, अभिजित शर्मा ने अभिनंदन किया। यात्री दल असम के बाद मेघालय सहित पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में जाकर स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का संदेश देंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: