- स्वस्थ भारत यात्री दल ने की राज्यपाल पुरोहित से मुलाकात
गुवाहाटी, असम और मेघालय के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने इस बात पर जोर दिया है कि हरेक गांवों के साथ खासतौर से शहरी क्षेत्र में जगह-जगह महिलाओं के पेशाबघर होना चाहिए। राज्यपाल ने यह बात आज गुवाहाटी स्थित राजभवन में उनसे मिलने गए स्वस्थ भारत यात्रा दल के सदस्यों से बातचीत के क्रम में कही। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल बहुत पहले से ही हो जानी चाहिए थी।थराज्यपाल ने स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का संदेश देने के मकसद से निकाली गई स्वस्थ भारत यात्रा दल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि देश भर में इस तरह का संदेश फैलाने का कार्य वास्तव में अभिनंदनीय है। राज्यपाल से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व स्वस्थ भारत यात्रा के प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने किया। आशुतोष कुमार सिंह स्वस्थ भारत द्वारा चलाए जा रहे जनसरोकारी कैंपेन मसलन कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम रिटेल प्राइस, जेनरिक लाइए पैसा बचाइए, तुलसी लगाइए रोग भगाईए एवं नो योर मेडिसिन की चर्चा की। इस प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत, विनोद रोहिल्ला के साथ असम में सक्रीय समाजकर्मी आलोक हजारिका, ज्योति गगोई और अभिजित शर्मा भी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने असम में बढ़ते बाल विवाह और डायन कर के महिलाओं की हत्या पर चर्चा की। 17 राज्यों का दौरा कर असम पहुंचे स्वस्थ भारत यात्रा दल के सदस्यों ने विभिन्न राज्यों में महिलाओं और बालिकाओं के साथ हो रहे भेदभाव और अत्याचार का जिक्र किया। इस मौके पर राज्यपाल ने स्वस्थ भारत यात्रा के मकसद की कामयाबी के लिए खासकर दैनिक पुर्वोदय के संपादक रविशंकर रवि के समर्थन-सहयोग की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे संपादक अब कहां मिलते जो समाचार छापने के अलावा सामाजिक मुद्दों के समर्थन में खुलकर सामने आते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें