हर शहर में हो महिलाओं के लिए सार्वजनिक एवं निःशुल्क पेशाबघरःराज्यपाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 मार्च 2017

हर शहर में हो महिलाओं के लिए सार्वजनिक एवं निःशुल्क पेशाबघरःराज्यपाल

  • स्वस्थ भारत यात्री दल ने की राज्यपाल पुरोहित से मुलाकात

swasthya-bharat-yatra-meet-governor-asaam
गुवाहाटी, असम और मेघालय के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने इस बात पर जोर दिया है कि हरेक गांवों के साथ खासतौर से शहरी क्षेत्र में जगह-जगह महिलाओं के पेशाबघर होना चाहिए। राज्यपाल ने यह बात आज गुवाहाटी स्थित राजभवन में उनसे मिलने गए स्वस्थ भारत यात्रा दल के सदस्यों से बातचीत के क्रम में कही। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल बहुत पहले से ही हो जानी चाहिए थी।थराज्यपाल ने स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज का संदेश देने के मकसद से निकाली गई  स्वस्थ भारत यात्रा दल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि देश भर में इस तरह का संदेश फैलाने का कार्य वास्तव में अभिनंदनीय है। राज्यपाल से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व स्वस्थ भारत यात्रा के प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने किया। आशुतोष कुमार सिंह स्वस्थ भारत द्वारा चलाए जा रहे जनसरोकारी कैंपेन मसलन कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम रिटेल प्राइस, जेनरिक लाइए पैसा बचाइए, तुलसी लगाइए रोग भगाईए एवं नो योर मेडिसिन की चर्चा की। इस प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत, विनोद रोहिल्ला के साथ असम में सक्रीय समाजकर्मी आलोक हजारिका, ज्योति गगोई और अभिजित शर्मा भी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने असम में बढ़ते बाल विवाह और डायन कर के महिलाओं की हत्या पर चर्चा की। 17 राज्यों का दौरा कर असम पहुंचे स्वस्थ भारत यात्रा दल के सदस्यों ने विभिन्न राज्यों में महिलाओं और बालिकाओं के साथ हो रहे भेदभाव और अत्याचार का जिक्र किया। इस मौके पर राज्यपाल ने स्वस्थ भारत यात्रा के मकसद की कामयाबी के लिए खासकर दैनिक पुर्वोदय के संपादक रविशंकर रवि के समर्थन-सहयोग की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे संपादक अब कहां मिलते जो समाचार छापने के अलावा सामाजिक मुद्दों के समर्थन में खुलकर सामने आते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: