विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 मार्च 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 मार्च

मुख्यमंत्री जी आज विदिशा आएंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान बुधवार 22 मार्च को विदिशा आएंगे। मुख्यमंत्री जी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार बुधवार की प्रातः 11.30 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होगे और 11.50 बजे मुख्यमंत्री जी का हेलीकाप्टर एसएटीआई में बनाए गए हेलीपेड पर उतरेगा। मुख्यमंत्री श्री चैहान स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरांत दोपहर 12.50 बजे हेलीकाप्टर से भोपाल के लिए रवाना होगे। 


दीनदयाल रसोई योजना की तैयारियों संबंधी बैठक आज

एक अपै्रल से जिले में दीनदयाल रसोई योजना की शुरूआत होने जा रही है योजना के अंतर्गत गरीबो को भोजन पांच रूपए थाली में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए प्रारंभिक तैयारियों की समीक्षा आज मंगलवार को कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के चैम्बर में की गई। इस बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, तिलहन व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री राधेश्याम महेश्वरी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और श्री अतुल शाह मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दीनदयाल रसोई योजना के क्रियान्वयन में सभी गणमान्य नागरिकों की सहभागिता स्वेच्छा से हो इसके लिए पृथक से बुधवार को सायं चार बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष में एक बैठक आहूत की गई है जिसमें विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। जिला मुख्यालय पर एक अपै्रल से दीनदयाल रसोई योजना रैन बसेरा में प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए किए जाने वाले प्रबंधों पर बुधवार की सायं को आहूत बैठक में निर्णय लेकर मूर्तरूप दिया जाएगा। 

उप यात्रा 31 को रवाना होगी

‘‘नमामि देवि नर्मदे’’ नर्मदा सेवा यात्रा हेतु जिले से उपयात्रा 31 मार्च को रवाना होगी। यात्रा में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता हो इसके लिए कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आहूत की गई थी। कलेक्टर चेम्बर में हुई इस बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, तिलहन व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री राधेश्याम महेश्वरी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन ने बताया कि विदिशा नगरपालिका से चार बसे रवाना होगी। इसी प्रकार प्रत्येक जनपद से एक-एक बस 31 तारीख को रवाना होगी। कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि उपयात्रा में शामिल होने वाले श्रद्वालुगण 31 मार्च को रायसेन जिले में नर्मदा नदी के तट पर स्थित घाट पिपरिया पहुंचेगे। उन्होंने जिले के नागरिकों से आव्हान किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या मंे उपयात्रा में शामिल होकर जिले में नदी संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण पर जनजागरण करने में सुगमता होगी।

जनसुनवाई में 227 आवेदन प्राप्त हुए मौके पर 197 का निराकरण 

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा आज मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 227 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर व्यक्तिगत, सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा मौके पर 197 आवेदनों का निराकरण किया गया है। टीलाखेडी के आवेदक श्री हल्के सिंह ने विगत तीन माह से वृद्वावस्था पेंशन की राशि नही मिली है। मौके पर नगरपालिका के अमले द्वारा कार्यवाही की गई और आवेदक से आधार कार्ड मंगवाया गया। इसी प्रकार दुपारिया के तोरण सिंह ने भी वृद्वावस्था पेंशन नही मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर जनपद सीईओ के द्वारा कार्यवाही की गई है। नदीपुरा की आवेदिका निर्मला नामदेव ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदिका को योजना के मापदण्डों से अवगत कराया गया। शमशाबाद तहसील के ग्राम संग्रामपुर निवासी बबलू ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत उन्हें बैंक द्वारा वित्त पोषण स्वीकृति का पत्र दिया गया है किन्तु लोन की राशि बैंक द्वारा नही दी जा रही है। उक्त प्रकरण में लीड बैंक आफीसर को कार्यवाही करने हेतु अधिकृत किया गया है। इसी प्रकार शिवनगर निवासी प्रियंका मालवीय ने बताया कि उनके द्वारा हायर एजुकेशन लोन लिया गया था। पढाई पूरी हो जाने के बाद अब तक नौकरी नही लगी है किन्तु बैंक द्वारा लोन वसूली की कार्यवाही की जा रही है। आवेदिका को हायर एजुकेशन लोन की वापसी के मापदण्ड अनुसार कार्यवाही की जाएगी से आश्वस्त कराया गया। गंजबासौदा की श्रीमती सुनीता बाई कुशवाह ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत उनसे पहले आवेदन लिया गया है और जांच के उपरांत अपात्र बता दिया गया है। उक्त प्रकरण की जांच हेतु जिला आपूर्ति अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रप्रताप गोहल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: