जगदलपुर, 24 अप्रैल, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज दोपहर पुलिस और नक्सलियों के मध्य हुयी मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 12 जवान शहीद और छह जवान घायल हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ में 4-5 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार चिंतागुफा थाने से संयुक्त पुलिस बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम बुरकापाल के समीप जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। भागते हुए नक्सली कई जवानों के हथियार भी ले गए। बस्तर पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) पी सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 74वीं बटालियन के 12 जवान शहीद हुए हैं, साथ ही छह जवान गंभीर रूप में जख्मी हो गए हैं। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर रैफर किया गया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर मौजूद परिस्थितिजन्य साक्ष्य, खून के धब्बे एवं घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम 4-5 नक्सली मारे गए हैं और कई लहुलूहान हुए हैं, साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।
सोमवार, 24 अप्रैल 2017
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें