जज्बे से दुनिया जीतने वाली 21 महिलाओं को नारी सशक्तिकरण पुरस्कार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

जज्बे से दुनिया जीतने वाली 21 महिलाओं को नारी सशक्तिकरण पुरस्कार

21-women-awarded-in-patna
पटना 17 अप्रैल, हर किसी की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन कभी न हारने के संकल्प और जज्बे के साथ विषम परिस्थितियों से लड़कर खुद का मुकाम हासिल करने वाली 21 महिलाओं को महिला सशक्तिकरण सम्मान से नवाजा गया है।  राजधानी की जानी-मानी नृत्यांगना मौसम शर्मा ने अपने नृत्य संस्थान नृत्यांगना हॉबी सेंटर की तरफ से मेहनत और लगन के बल पर विशिष्ट पहचान बनाने वाली 21 महिलाओं को कल रात यहां आयोजित एक रंगारंग कार्यक्रम में सम्मानित किया। संस्थान की छठवीं वर्षगांठ के मौके पर सुश्री शर्मा ने देशभर की 21 महिलाओं को नारी सशक्तिकरण पुरस्कार से नवाजा। इस मौके पर मौसम ने कहा, “ संस्था ने वैसी महिलाओं को सम्मान दिया है जिन्होंने जीवन में काफी संघर्ष के बाद अपनी अलग पहचान बनाई है। इनमें हर क्षेत्र से जुड़ी महिलाएं शामिल हैं। महिला चाहे घरेलू हो या कामकाजी अपने अंदर असीम शक्ति संजाये हुये है और इसी वजह वह विषम परिस्थिति में भी हर हालात से मुकाबला करने में सक्षम है। ” 



नृत्यांगना ने कहा, “ मैंने पैसे को कभी महत्व नहीं दिया । बस महिलाओं को सशक्त बनाने का जुनून सवार हो गया। जो सक्षम नही है उन्हें नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रही हूँ । मेरे लिये नकारात्मक बातों के लिये स्थान नहीं है। जब भी विचलित होती हॅूं तो माँ दुर्गा की ओर देखती है और उनसे मुझे फिर नई ऊर्जा मिल जाती है। हमेशा सकारात्मक सोच रहती है।”  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आये भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी गंगा कुमार ने मौसम शर्मा को उनके अनूठे पहल के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि महिलायें हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। जानी-मानी अभिनेत्री सारा खान ने मौसम शर्मा को बधाई दी और कहा कि वह कार्यक्रम में बुलाये जाने पर खुद को गौरान्वित महसूस कर रही है। इस दौरान सारा खान ने मंच पर डांस प्रस्तुति कर लोगों का दिल जीत लिया।  कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मौसम शर्मा की डांस प्रस्तुति रही । इस दौरान संस्था के बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया। सम्मानित की जाने वाली महिलाओं में कल्याणी सिंह , मन्ना बहादुर , मोनी त्रिपाठी ,रत्ना पुरकास्था , उमा सिंह ,संध्या सिन्हा , भावना सिंह ,चांदनी सिंह , नंदिनी वर्मा ,नलिनी सिंह समेत अन्य नाम शामिल हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: