दुमका : सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, छह घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

demo-image

दुमका : सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, छह घायल

47137804
दुमका 18 अप्रैल, झारखंड में दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में मलूटी-लोरीपहाड़ी मार्ग पर घटकपुर गांव के समीप कल देर रात एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक ही परिवार को चार लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में मलूटी-लोरीपहाड़ी पथ पर घटकपुर गांव के समीप एक बोलेरो के पलट जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये। घायलों को तत्काल जिले की सीमा से लगे पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिलान्तर्गत रामपुरहाट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। सू्त्रों ने बताया कि सभी लोग पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिलान्तर्गत नारायणपुर थाना क्षेत्र के डमरा गांव से मोहम्मद बाजार जा रहे थे। इस बीच लोरीपहाड़ी-मलूटी पर पथ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया जिससे यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान सिमांतो लेट, पार्वती लेट, शिवानी लेट और दस वर्षीय तिथि लेट के रूप में हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *