पटना 22 अप्रैल, बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जारी विशेष अभियान में पुलिस ने आज राज्य के विभिन्न जिलों से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के दयालचक गांव से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर 140 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया। वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर हरियाणा से शराब की खेप लेकर वाहन से दयालचक गांव आपूर्ति करने के लिये आया हुआ है। इसी आधार पर दयालचक गांव के निकट घेराबंदी की गयी। इस दौरान संदेह के आधार पर पिकअप वैन की तलाशी के दौरान 140 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस सिलसिले में तस्कर शैलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। शिवहर से प्राप्त समाचार के अनुसार जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक प्रकाशनाथ मिश्रा ने यहां बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में छिटकहीं और भलुअही गांव से पुलिस ने 105 बोतल देशी और 35 बोतल विदेशी शराब के साथ चंदन कुमार, राम चन्द्र सिंह ,रमेश गिरी,अशोक गिरी जाफरपुर, रजनीश कुमार मधुरेंद्र कुमार गिरफ्तार किया गया है। वहीं, डेहरी आन सोन से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-2 पर एक पिकअप वैन से पुलिस ने 12 हजार से अधिक पाउच देशी शराब बरामद किया है। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-2 पर खड़े एक संदिग्ध वाहन से 12,518 पाउच देशी शराब बरामद की गयी है। बरामद शराब झारखंड निर्मित है जिसे बड़ी ही सफाई से प्याज की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया था। उल्लेखनीय है कि पिछले साल अप्रैल माह से राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है।
रविवार, 23 अप्रैल 2017
बिहार में भाारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ सात गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें