टोक्यो, 18 अप्रैल, अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने उत्तर कोरिया की नाभिकीय और मिसाइल संबंधी गतिविधियों से निपटने के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि सीरिया और अफगानिस्तान में अमेरिकी हमलों से वह अपनी क्षमता साबित कर चुका है। दक्षिण कोरिया की यात्रा के बाद आज यहां पहुंचे श्री पेंस जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ दोपहर के भोजन से पहले कहा, “कूटनीतिक संयम का समय समाप्त हुआ और अब सभी विकल्प खुले हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरियाई प्रायद्वीप में परमाण अप्रसार और एक शांतिपूर्ण समाधान के लिए जापान, दक्षिण कोरिया और अपने सभी सहयोगियों के साथ मिलकर काम करने के लिए दृढ़ हैं।” श्री पेंस ने कहा “जापान के लोग जिस तरह उत्तर कोरिया के उकसावे वाले कदमों को बर्दाश्त कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है। यह सहज ही समझा जा सकता है कि जापान से लगी समुद्री सीमाओं में उत्तर कोरिया की गतिविधियाें को झेलना कितना चुनौतीपूर्ण है।” उपराष्ट्रपति ने कहा, “आबे, हम शत-प्रतिशत आपके साथ हैं।”
मंगलवार, 18 अप्रैल 2017
उ. कोरिया की नाभिकीय गतिविधियों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है अमेरिका : पेंस
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें