इसरो ने बनाया ऐप, बतायेगा कहां लगायें सौर संयंत्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 अप्रैल 2017

इसरो ने बनाया ऐप, बतायेगा कहां लगायें सौर संयंत्र

app-made-by-isro-will-suggest-where-to-plant-solar-plant
नयी दिल्ली 24 अप्रैल, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक ऐसा ऐप तैयार किया है जो यह बतायेगा कि किस जगह पर सौर ऊर्जा की संभावना ज्यादा है ताकि सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए उचित स्थान का चयन आसान हो सके। इसरो ने आज बताया कि इसके लिए भूस्थैतिक उपग्रहों से मिली सूचनाओं एवं आंकड़ों का इस्तेमाल किया जायेगा । एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर काम करने वाला यह ऐप इसरो के अहमदाबाद स्थित स्पेस एप्लिकेशन सेंटर द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की पहल पर विकसित किया गया है । उसने बताया कि यह सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए स्थलों के चयन में काफी कारगर है । ऐप किसी स्थान पर मासिक/वार्षिक सौर ऊर्जा क्षमता किलोवाट ऑवर प्रति वर्ग मीटर में तथा किसी स्थान विशेष का न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान बतायेगा । साथ ही यह उपग्रह से भेजी गयी तस्वीरों पर उस स्थान की स्थिति, उसका उन्नयन कोण तथा साल के दौरान विभिन्न समय में वहाँ दिन की लंबाई की जानकारी भी देगा। ऐप यह भी बतायेगा कि सौर पैनलों को किस कोण पर लगाना सबसे अच्छा होगा । इसके लिए भूस्थैतिक उपग्रहों कल्पना-1, इनसेट-3डी और इनसेट-3डीआर के आंकड़ों का इस्तेमाल किया जायेगा । ऐप के इस्तेमाल के लिए इंटरनेट कनेक्शन जरूरी होगा । इसकी रिपोर्ट हालांकि पीडीएफ के रूप में सुरक्षित रखकर बाद में भी उसका विश्लेषण किया जा सकता है । ऐप डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटवीईडीएएसडॉटएसएसीडॉटजीओवीडॉटइन से डाउनलोड किया जा सकता है ।

कोई टिप्पणी नहीं: