नयी दिल्ली, 22 अप्रैल, भाजपा नेता अवतार सिंह भडाना ने आज यहां अदालत का दरवाजा खटखटाकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अभियोजन चलाने की मांग की। अदालत में सिविल मानहानि मामले में कथित तौर पर गलत सूचना देने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की गई है। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुरिंदर एस. राठी के समक्ष दायर अपनी शिकायत में भाजपा नेता ने दावा किया कि लिखित हलफनामे में ‘‘काफी विरोधाभास’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि उनमें से एक गलत है और केजरीवाल ने अदालत में न्यायिक कार्यवाही में गलत साक्ष्य दिए और इसे गुमराह किया।’’ अदालत ने मामले पर सुनवाई 27 अप्रैल को तय की है। फरीदाबाद के पूर्व कांग्रेस सांसद ने इससे पहले केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में सिविल मानहानि मामला दायर करते हुए आरोप लगाया कि आप नेता ने उन्हें ‘‘भ्रष्ट’’ बताकर उनकी छवि खराब करने को प्रयास किया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता से एक करोड़ रूपये मुआवजे का दावा किया है। अपनी याचिका में भडाना ने कहा कि केजरीवाल ने 31 जनवरी 2014 को सार्वजनिक रूप से अपमानजनक बयान दिया था।
शनिवार, 22 अप्रैल 2017
अदालत में गलत सूचना देने के लिए भड़ाना ने केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मांग की
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें