नयी दिल्ली, 26 अप्रैल, तीनों नगर निकायों में भारी जीत की ओर बढ़ रही भाजपा ने आज अपनी जीत को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को समर्पित किया है और किसी भी जश्न से दूर रहने का फैसला किया है। चुनावी रूझानों के अनुसार, 270 वाडरें में से अधिकतर वाडरें में भाजपा के उम्मीदवार अपने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में बढ़त बनाए रहे। इन वाडरें के लिए चुनाव पिछले रविवार को हुए थे। दिल्ली भाजपा के प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि सुकमा में सीआरपीएफ के 25 जवानों की मौत पर हर दिल दर्द से भरा हुआ है और पार्टी चुनावी जीत का जश्न नहीं मनाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन सुकमा की घटना के चलते, हम लोग इस भारी जीत का जश्न मनाने के लिए सड़कों पर नहीं उतरेंगे। हम इस जीत को सुकमा के शहीदों के चरणों में समर्पित करते हैं।’’ तिवारी ने इस बात पर भी जोर दिया कि एमसीडी चुनाव के नतीजे केजरीवाल सरकार के प्रति एक जनादेश है। उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले भी यह कहते आ रहे हैं कि एमसीडी चुनाव केजरीवाल सरकार के लिए जनादेश होंगे। अरविंद केजरीवाल अकसर राइट टू रीकॉल का समर्थन किया करते थे और अब ऐसा लगता है कि दिल्ली की जनता ने उन पर इस अधिकार का इस्तेमाल किया है।’’ मतगणना की शुरूआत आज सुबह आठ बजे हुई और भाजपा को तीनों नगर निगमों- एनडीएमसी, एसडीएमसी और ईडीएमसी में बढ़त मिली। कुल 272 वाडरें में से 270 वाडरें के लिए चुनाव 23 अप्रैल को हुआ था। दो वाडरें में उम्मीदवारों की मौत हो गई थी और मतदान रद्द हो गया था।
बुधवार, 26 अप्रैल 2017
जीत को सीआरपीएफ के जवानों को समर्पित करेगी भाजपा, नहीं मनाएगी जश्न
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें