गाजीपुर20 अप्रैल, ल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने पिछले कुछ दिनों से हो रही रेल हादसों के पीछे साजिश की सम्भावना से इन्कार नही किया है, श्री सिन्हा का कहना था कि यह संयोग नहीं बल्कि साजिश के परिणाम भी हो सकते हैं। फिलहाल उस मामले में बोलना नहीं है, जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से गाजीपुर-बांद्रा एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों से उन्होने कहा कि और कोच उपलब्ध होते ही इस साप्ताहिक ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाएंगे। रेल राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद मनोज सिन्हा ने कहा कि आगामी दो साल में वाराणसी-गोरखपुर हाइवे फोर लेन हो जाएगा, इसके साथ ही सैदपुर-जलालाबाद-मरदह और ताड़ीघाट-बारा को हाइवे बनाने का काम भी पूरा हो जाएगा। इसी तरह तीन साल के भीतर गाजीपुरघाट-ताड़ीघाट के बीच गंगा में रेल-सड़क पुल भी निर्मित होगा। उन्होंने कहा कि वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर प्रस्तावित महाराजगंज, नंदगंज, सैदपुर तथा आशापुर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज की कागजी कार्यवाही अंतिम दौर में है। निर्माण पर आने वाली लागत में प्रदेश सरकार अपना हिस्सा नहीं दी है। रेल राज्यमंत्री ने कहा कि जीआरपी को साधन संपन्न तथा और दक्ष बनाने का काम राज्य सरकार का है। इसके लिए वह प्रदेश सरकार से बात करेंगे। ट्रेनों के समय से परिचालन पर जोर है। नेटवर्क दुरुस्त किए जा रहे हैं। इसके लिए रेलवे ने निवेश बढ़ाया है। समारोह का संचालन पूर्वोत्तर रेलवे के चीफ पीआरओ संजय यादव ने किया। समारोह में जौनपुर सांसद कृष्णप्रताप सिंह, विधायक संगीता बलवंत व सुनीता सिंह, एमएलसी केदारनाथ सिंह तथा चेतनारायण सिंह के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह भी मौजूद थे। उसके पहले एक्सलेटर(स्वचालित सीढ़ी), आधुनिक सामुदायिक शौचालय, फुट ओवरब्रिज और उपलब्ध कराई गई यात्री सुविधाओं का श्री सिन्हा ने लोकार्पण किया।
गुरुवार, 20 अप्रैल 2017
रेल हादसों में साजिश से इंकार नही : मनोज सिन्हा
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें