रेल हादसों में साजिश से इंकार नही : मनोज सिन्हा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 अप्रैल 2017

रेल हादसों में साजिश से इंकार नही : मनोज सिन्हा

can-t-refuse-conspiracy-theory-rail-accidents-in--manoj-sinha
गाजीपुर20 अप्रैल, ल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने पिछले कुछ दिनों से हो रही रेल हादसों के पीछे साजिश की सम्भावना से इन्कार नही किया है, श्री सिन्हा का कहना था कि यह संयोग नहीं बल्कि साजिश के परिणाम भी हो सकते हैं। फिलहाल उस मामले में बोलना नहीं है, जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से गाजीपुर-बांद्रा एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों से उन्होने कहा कि और कोच उपलब्ध होते ही इस साप्ताहिक ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाएंगे। रेल राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद मनोज सिन्हा ने कहा कि आगामी दो साल में वाराणसी-गोरखपुर हाइवे फोर लेन हो जाएगा, इसके साथ ही सैदपुर-जलालाबाद-मरदह और ताड़ीघाट-बारा को हाइवे बनाने का काम भी पूरा हो जाएगा। इसी तरह तीन साल के भीतर गाजीपुरघाट-ताड़ीघाट के बीच गंगा में रेल-सड़क पुल भी निर्मित होगा। उन्होंने कहा कि वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर प्रस्तावित महाराजगंज, नंदगंज, सैदपुर तथा आशापुर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज की कागजी कार्यवाही अंतिम दौर में है। निर्माण पर आने वाली लागत में प्रदेश सरकार अपना हिस्सा नहीं दी है। रेल राज्यमंत्री ने कहा कि जीआरपी को साधन संपन्न तथा और दक्ष बनाने का काम राज्य सरकार का है। इसके लिए वह प्रदेश सरकार से बात करेंगे। ट्रेनों के समय से परिचालन पर जोर है। नेटवर्क दुरुस्त किए जा रहे हैं। इसके लिए रेलवे ने निवेश बढ़ाया है। समारोह का संचालन पूर्वोत्तर रेलवे के चीफ पीआरओ संजय यादव ने किया। समारोह में जौनपुर सांसद कृष्णप्रताप सिंह, विधायक संगीता बलवंत व सुनीता सिंह, एमएलसी केदारनाथ सिंह तथा चेतनारायण सिंह के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह भी मौजूद थे। उसके पहले एक्सलेटर(स्वचालित सीढ़ी), आधुनिक सामुदायिक शौचालय, फुट ओवरब्रिज और उपलब्ध कराई गई यात्री सुविधाओं का श्री सिन्हा ने लोकार्पण किया।

कोई टिप्पणी नहीं: