भोपाल, 20 अप्रैल, वीआईपी कल्चर को समाप्त करने के उद्देश्य से लालबत्ती परंपरा को अलविदा कहने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद मध्यप्रदेश में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्रियों ने इस फैसले पर अमल करने की घोषणा की है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कल जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिमंडल का वाहनों से लालबत्ती निकालने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि वे और उनकी टीम इस पर फौरन अमल करेगी। उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बत्ती का उपयोग कर सकेंगे। श्री चौहान ने ट्विटर पर भी इस बारे में लिखते हुए कहा है - आज से लाल बत्ती छोड़ रहा हूँ, लाल बत्ती से अपने को क्या लेना, अपनी तो सब जनता जनार्दन... । - वहीं प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, महिला-बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस और लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्यम राज्यमंत्री संजय पाठक ने भी अपने वाहन से लालबत्ती हटा दी है। केंद्र और राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि लालबत्ती त्यागने और वीआईपी कल्चर समाप्त करने की पहल अभिनंदनीय है। देश बदल रहा है, न्यूइंडिया की अपेक्षाओं को प्रधानमंत्री पूरा कर रहे हैं, जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय को सच्ची श्रद्धांजलि है। पंजाब और उत्तरप्रदेश सरकार के लालबत्ती छोड़ने के फैसले के बाद पिछले दिनों प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी अपनी गाड़ी से लालबत्ती हटा दी थी।
गुरुवार, 20 अप्रैल 2017
लालबत्ती पर केंद्र के फैसले का मध्यप्रदेश में भी हुआ अमल
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें