बीजिंग, 18 अप्रैल, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कोरियाई प्रायद्वीप में बनी हुई तनाव की स्थिति से निपटने के लिए कूटनीतिक प्रयासों की वकालत की है। श्री यी ने बीजिंग में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए सभी पक्षों को एक साथ मिलकर इसका शांतिपूर्ण ढंग से समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान केवल कूटनीतिक प्रयासों के माध्यम से ही किया जा सकता है। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों की अवहेलना करते हुए उत्तर कोरिया अपने परमाणु मिसाइल कार्यक्रम को जारी रखे हुए है और लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है। अभी हाल ही में उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट सिंपो के पास एक मिसाइल परीक्षण किया था जो कि असफल रहा था।
मंगलवार, 18 अप्रैल 2017
उ.कोरिया मामले का समाधान केवल कूटनीतिक प्रयासों से ही संभव: चीन
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें