नया कर लगाये बिना संसाधनों का दोहन कर निगमों को मजबूत बनायेंगे : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

नया कर लगाये बिना संसाधनों का दोहन कर निगमों को मजबूत बनायेंगे : कांग्रेस

corporation-will-be-strengthen-by-exploiting-resources-without-taxation--congress
नयी दिल्ली , 17 अप्रैल, कांग्रेस ने दिल्ली निगम चुनावों में विजयी होने पर लोगाें पर कोई नया कर नहीं लगाने की घोषणा करते हुए रेहड़ी-पटरी वालाें, अनधिकृत कॉलोनियों और झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों के पुर्नरूद्धार जैसे लोक लुभावने वादे किये हैं। तेइस अप्रैल को होने वाले निगम चुनावों के लिये दिल्ली कांग्रेस ने आज घोषणा पत्र के पहले भाग को जारी करते हुए कहा कि सत्ता में आने पर सफाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान को प्राथमिकता, छह माह के भीतर कर्मचारियों के सभी बकाया , शहरी गरीबी उन्मूलन विभाग की स्थापना , पांच लाख रेहड़ी-पटरी वालों को लाइसेंस और घरेलू नौकरों के लिये नीति बनाकर उनका जीवन स्तर सुधारा जायेगा । प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि कोई भी नया कर लगाये बिना निगमों की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने पर जोर दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि निगमों के जो वर्तमान संसाधन हैं, उनका सही तरीके से दोहन और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर सालाना 5200 करोड़ रूपये का अतिरिक्त राजस्व जुटाया जा सकता है । कांग्रेस सत्ता में आने पर निगमों को मजबूत करने के लिये इस पर विशेष ध्यान देगी । उन्होंने बताया कि घोषणा पत्र का दूसरा भाग जो शहरी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर होगा , उसे कल जारी किया जायेगा । तीसरे भाग में युवाओं के लिए नीतियां होगी । इस मौके पर कांग्रेस महासचिव और दिल्ली प्रभारी पी सी चाको , दिल्ली कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी, पूर्व सांसद रमेश कुमार और प्रदेश उपाध्यक्ष चतर सिंह और अन्य नेता मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: