दिल्ली ने नकारात्मक राजनीति को नकारा : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 अप्रैल 2017

दिल्ली ने नकारात्मक राजनीति को नकारा : अमित शाह

delhi-reject-negative-politics
कोलकाता, 26 अप्रैल, दिल्ली नगर निगम चुनावों में भाजपा के एक बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ने के बीच पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि दिल्ली के लोगों ने ‘‘नकारात्मक राजनीति’’ को खारिज कर दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अपनी मंजूरी की मुहर लगा दी है। शाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह भाजपा के लिए एक अभूतपूर्व जीत है। मैं दिल्ली के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। यह मोदीजी के नेतृत्व की जीत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के लोगों ने नकारात्मक राजनीति और बहानेबाजी की राजनीति को खारिज कर दिया है और मोदीजी के विजयरथ को आगे बढ़ाने में मदद की है। यह मोदीजी के नेतृत्व को मान्यता देना है।’’ भाजपा दिल्ली नगर निगम चुनावों के शुरूआती परिणामों में 103 वाडरें में जीत हासिल करके बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है जबकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को क्रमश: 26 और आठ सीटों पर जीत मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं: