मधुबनी/अंधराठाढी(मोo आलम) । जन अधिकार पार्टी हीं एक मजबूत लोकतंत्र दे सकती है। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है।देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। उक्त वाते जनअधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव ई गौरी शंकर यादव ने कही। वे सोमवार को जमैला बाजार में कार्यकर्ताओ की एक बैठक को संवोधित करते हुये कही। उन्होने कहा कि देश में लाखे वेरोजगार युवक रोजगार के लिये भटक रहे है। शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। समान काम के बदले समान वेतन को लेकर स्कूलो में पढाई लिखाई ठप्प है।अस्पताल में चिकित्सक तो है परन्तु महिने में चार दिन डयूटी बजाकर महिने भर का बेतन उठा रहे है। सरकार पूरी तरह से भटाचार में डूब चुकी है। केन्द्र की सरकार गो हत्या, नोट बंदी के नाम और सूवे की सरकार शराव बंदी की ढोल पीट अपना चेहरा चमकाने में लगे हुये हैं ।सूवे की सरकार विकास मुददा को भूल चुकी है। ऐसे में एक मात्र नेता है सांसद अनिरूद्ध प्रसाद यादव उर्फ पप्पू यादव है जो महंगाई ,भ्रटाचारी, बेरोजगारी को दूर कर सकता है। उन्होने कार्यकर्ताओ से अधिक से अधिक लोगो को जनअधिकार पार्टी से जुडने की अपील किया । कार्यकर्ता बैठक को प्रखंड वार्ड सदस्य महासंघ के अध्यक्ष मो आलम की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अमरजीत कुमार , धनबीर पासवान ,किशोर मंडल, रेहान मल्लिक , सूर्य नारायण यादव, मो अशलम, मो अस्फाक, मो सफीअहमद , मो अजीम ,मो अलीहसन मो एजाज,आदि ने भी संवोधित किया ।
मंगलवार, 25 अप्रैल 2017
मधुबनी : सुवे की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है- ई गौरी शंकर यादव
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें