हजारीबाग 17 अप्रैल, झारखंड के हजारीबाग जिले में जापानी इंसेफलाइटिस (जापानी बुखार) के कहर से बच्चों को बचाने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि इस टीकाकरण अभियान के तहत जिले के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। जापानी इंसेफलाइटिस एक गंभीर तथा मानसिक विकलांगता पैदा करने वाली बीमारी है जो क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से फैलती है। इस बीमारी के वायरस के विरुद्ध एंटीबायोटिक दवाएं भी कारगर नहीं है। इसलिए इसे रोकने के लिए भारत सरकार ने जेई नामक टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है। हजारीबाग जिले के सभी प्रखंडों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत 12 अप्रैल से कर दी गई है। जिले के बरही, बरकट्ठा, विष्णुगढ़, बड़का गांव, चुरचू के साथ सभी प्रखंडों में टीकाकरण के लिए कर्मचारियों की टीम सिविल सर्जन के द्वारा गठित कर दी गई है ताकि जिले के सभी प्रखंड के बच्चों तक जो 01 साल से 15 साल के हैं उन्हें इस टीका का लाभ मिल सके। यह अभियान 15 दिनों तक चलेगा ।
सोमवार, 17 अप्रैल 2017
हजारीबाग में जापानी इन्सेफेलाइटिस से लड़ाई के लिए टीकाकरण अभियान शुरु
Tags
# झारखण्ड
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें