विभूतिपुर(समस्तीपुर) थाना क्षेत्र में नरहन स्थित गिरजाबाग में रविवार के दोपहर में अचानक आग लगने से दो निजी शिक्षण संस्थान जलकर राख हो गया, जिसमें एक लाख पचास हजार रुपये के करीब की संपत्ति की क्षति हुई।बताया जाता है कि दोनों शिक्षण संस्थान के शिक्षक सुबह में शिक्षण कार्य संपन्न कर अपने घर चले गए थे।दोनों संस्थानों में ताला लगा हुआ था,इसी दौरान दोपहर में शिक्षण संस्थान में अचानक आग लगा देखकर आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो सके। तत्पश्चात इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी गई। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने अग्निशामक यंत्र एवं अपने दल—बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को साथ लेकर आग पर काबू पाने का कार्य प्रारंभ किया, जब तक आग पर काबू हुआ तब तक आसपास के दो शिक्षण संस्थान पूरी तरह जल चुका था।निजी कोचिंग संचालक मुरारी राय ने बताया कि आग लगने से एक लाख रुपयों से ऊपर की क्षति हुई,दो क्लास रूम समेत कार्यालय भी जलकर राख हो गया, जिसमें कार्यालय में रखे सभी महत्वपूर्ण कागजात भी जलकर राख हो गए।वहीं दूसरे निजी स्कूल संचालक सुरेश शर्मा ने बताया करीब 50 हजार रुपये से ऊपर की क्षति हमारे संस्थान को हुई है,आग लगने के कारण का कुछ भी स्पष्ट अब तक नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों के कानाफूसी के मुताबिक दुश्मनी में किसी ने उक्त शिक्षण संस्थानों में आग लगा दी गयी है।वैसे कुछ लोगों का मानना अलग-अलग है,कुछ लोगों का कहना है कि कोचिंग के बगल में खाना बनाने वाला चूल्हे भी हो सकता है,उससे निकली चिंगारी भी आग लगने की वजह हो सकती है।थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी इस संबंध में बोलना जल्दीबाजी होगी।घटना की तहकीकात की जा रही है,जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
सोमवार, 24 अप्रैल 2017
समस्तीपुर : आग लगने से दो निजी शिक्षण संस्थान जलकर राख़
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें