राजकोट, 18 अप्रैल, दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज क्रिस गेल ट्वंटी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु के ओपनर गेल ने आईपीएल 10 में गुजरात लायंस के खिलाफ मंगलवार को अपनी पारी का तीसरा रन बनाते ही इस विशेष उपलब्धि को हासिल कर लिया। आईपीएल का 10वां संस्करण शुरु होने से पहले गेल इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने से मात्र 63 रन दूर थे। गेल ने गुजरात के खिलाफ मात्र 38 गेंदों में 77 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और सात छक्के उड़ाये। गेल के अब ट्वंटी-20 में 10074 रन हो गये हैं। 37 वर्षीय गेल ने पिछले पांच सत्रों में बेंगलुरु को अपने बल्ले के दम पर कई मैच जीताये हैं। वह 2011 और 2012 सीज़न में आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। गेल ने ट्वंटी-20 में सबसे ज्यादा 18 शतक लगाए हैं। उनके नाम 60 अर्धशतक भी हैं। ट्वंटी-20 में सर्वाेच्च स्कोर गेल (175) के ही नाम दर्ज है। क्रिकेट के इस सबसे छाेटे प्रारूप में गेल के नाम सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज गेल ने आईपीएल में 2009 से अब तक 96 मैचों में 3563 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने अब तक पांच शतक और 21 अर्धशतक लगाये हैं। ट्वंटी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में गेल के बाद न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज बैंडन मैकुलम हैं। मैकुलम के ट्वंटी-20 में अब तक 7371 रन हैं।
मंगलवार, 18 अप्रैल 2017
ट्वंटी-20 के पहले 10 हजारी बने गेल
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें