गांधी पैनोरमा फिल्‍म महोत्‍सव शुरु, नीतीश ने विरासत यात्रा को किया रवाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

गांधी पैनोरमा फिल्‍म महोत्‍सव शुरु, नीतीश ने विरासत यात्रा को किया रवाना

gandhi-painorma-starts-by-nitish
पटना 25 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चंपारण सत्‍याग्रह शताब्‍दी वर्ष के मौके आज गांधी पैनोरमा फिल्‍म महोत्‍सव का उद्घाटन करने के साथ ही विरासत यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री कुमार ने राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के अतंर्गत बिहार राज्‍य फिल्‍म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित गांधी पैनोरमा फिल्‍म महोत्‍सव का उद्घाटन किया। मुख्‍यमंत्री ने इस दौरान विरासत विकास समिति द्वारा पूरे वर्ष आयोजित होने वाली विरासत यात्राओं के लिए विशेष रुप से तैयार की गयी बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह बस पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा गए स्‍थानों और चंपारण सत्‍याग्रह से संबंधित जगहों पर जाएगी। 


गांधी पेनोरमा फिल्‍म महोत्‍सव पटना (25 अप्रैल से 27 अप्रैल) के अलावा मुजफ्फरपुर (19 अप्रैल से 01 मई), मोतिहारी (03 मई से 05 मई), बेतिया (07 मई से 09 मई), गया (11 मई से 13 मई) और हाजीपुर में (15 मई से 17 मई) भी आयोजित की जाएगी। महोत्सव के दौरान कुल 12 फिल्‍में दिखाई जाएंगी, जिनमें शॉर्ट फिल्‍म, डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म और फीचर फिल्‍म दिखाई जाएगीं। वे फिल्‍में हैं - राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी पर आधारित फिल्‍म ‘गांधी माई फादर’, ‘बापू ने कहा था’, ‘रोड टू गांधी’, ‘क्षमा’, ‘फीचर फिल्‍म - मेकिंग ऑफ महात्‍मा गांधी’, ‘फीचर फिल्‍म – लगे रहो मुन्‍ना भाई’, ‘फीचर फिल्‍म – मैंने बापू को नहीं मारा’, ‘सेवाग्राम’, ‘महात्‍मा गांधी’, ‘साबरमती आश्रम’, ‘फीचर फिल्‍म – रोड टू संगम’ और ‘विल महात्‍मा बोर्न अगेन’। महोत्‍सव के पहले दिन शॉर्ट फिल्‍म ‘क्षमा’ और एक डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म ‘द मेकिंग ऑफ द गांधी’ का प्रदर्शित की गई। इस दौरान प्रथम दर्शक के रूप में मुख्‍यमंत्री , विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम समेत अन्‍य पदाधिकारी एवं गणमान्‍य व्‍यक्तियों ने फिल्‍म देखी। 

कोई टिप्पणी नहीं: