राँची,18 अप्रैल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के विकास में किसानों की भूमिका को अहम बताया और कहा कि उनकी सरकार किसानों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में निवास कर रहे लोगों की आमदनी बढ़ाने पर विशेष जोर दे रही है। श्री दास से आज यहां केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव अमरजीत सिन्हा ने मुलाकात के दौरान उन्हें राज्य में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के लोगों को पशुपालन, बागवानी समेत अन्य रचनात्मक कार्यों से जोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही महिलाओं एवं युवाओं का कौशल विकास कर उन्हें भी स्वरोजगार से जोड़ने का काम शुरू किया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार किसानों और ग्रामीणों की आमदनी बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ग्रामीण और शहरी सड़कें बेहतर बन रही हैं। उन्हें आपस में जोड़ने वाली सड़क भी अच्छी बन जाये, तो ग्रामीणों को लाभ होगा। किसान आसानी से शहर आकर अपनी फसल अच्छी कीमत पर बेच सकेंगे। झारखंड में युवाओं को ग्रामीण बस सेवा के तहत आसान किस्तों में बस भी उपलब्ध कराने की योजना है, जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा और लोगों को आवागमन में आसानी होगी। राज्य सरकार का प्रयास है कि लोगों को यहीं रोजगार मिले, ताकि पलायन रूके। बैठक के दौरान श्री सिन्हा ने राज्य में किये जा रहे कार्यों की सराहना की। इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार भी उपस्थित थे।
मंगलवार, 18 अप्रैल 2017
किसानों की आमदनी बढ़ाने पर सरकार का विशेष जोर : रघुवर दास
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें