वीवीपैट के लिए तुरंत धन आवंटित करे सरकार : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

वीवीपैट के लिए तुरंत धन आवंटित करे सरकार : कांग्रेस

govt-immediately-allocate-funds-for-vvpat-congress
नयी दिल्ली,17 अप्रैल, कांग्रेस ने चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता बरकार रखने के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन( ईवीएम) के साथ वोटर वैरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रायल सिस्टम(वीवीपैट) लगाने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से मांगी गई तीन हजार करोड़ रुपए की राशि तुरंत जारी करने की मांग की है । कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु संघवी ने आज यहां पार्टी की नियमित ब्रीफ्रिंग में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह आरोप कि ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा एक सोची-समझी साजिश के तहत उठाया जा रहा है, सरासर गलत है। उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री के कल भुवनेश्वर में दिए गए बयान का हवाला देते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि श्री माेदी और सरकार दोनों इसे लेकर रक्षात्मक मुद्रा में हैं और डरे हुए हैं। हकीकत यह है कि निष्पक्ष और विश्वसनीय चुनाव प्रक्रिया देश के संविधान के मूल ढ़ांचे का आधार है। एेसे में इसकी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए ईवीएम के साथ वीवीपैट लगाना भी जरुरी हैं। इसे देखते हुए सरकार को ईवीएम जितनी संख्या में ही वीवीपैट की व्यवस्था के लिए निर्वाचन आयोग को तीन हजार करोड़ रुपए की मांगी गई राशि तुरंत जारी करनी चाहिए । श्री सिंघवी ने कहा कि यह सिर्फ कांग्रेस की मांग नहीं है बल्कि 2013 में दिए अपने एक फैसले में खुद उच्चतम न्यायालय ने वीवीपैट के संबध में कहा था कि चुनाव प्रक्रिया में मतदाताओं का भरोसा बनाए रखने के लिए ईवीएम के साथ इनका होना भी जरुरी है। उन्हाेंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी कई बार वीवीपैट की जरुरत का मुद्दा उठा चुके हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देश में इस समय कुल 16 लाख ईवीएम की तुलना में वीवीपैट सिर्फ 58 हजार हैं। साढ़े पन्द्रह लाख ईवीएम के साथ वीवीपैट नहीं हैं। हर साल केवल ढ़ाई हजार मशीनें आती हैं ये रफ्तार रही तो ईवीएम जितनी संख्या में वीवीपैट के आने में 150 वर्ष लग जाएंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं: